गोरखपुर: नहीं थम रहा बीआरडी मेडिकल कॉलेज में मौत का सिलसिला, 24 घंटे में 13 बच्चों की मौत

  • Whatsapp
  • Telegram
  • Linkedin
  • koo
  • Whatsapp
  • Telegram
  • Linkedin
  • koo
  • Whatsapp
  • Telegram
  • Linkedin
  • koo
गोरखपुर: नहीं थम रहा बीआरडी मेडिकल कॉलेज में  मौत का सिलसिला, 24 घंटे में 13 बच्चों की मौतबीआरडी में अब तक कुल 1317 बच्चों की मौत हो चुकी है।

गोरखपुर। उत्तर प्रदेश के गोरखपुर स्थित बीआरडी मेडिकल कॉलेज में बच्चों की मौत का सिलसिला थमने का नाम ही नहीं ले रहा है। बीते एक दिन(2 सितंबर) में 13 और बच्चों की मौत हो गई। अब तक कुल 1317 बच्चों की मौत हो चुकी है। मृत बच्चों में 10 बच्चों की मौत एनआईसीयू और तीन बच्चों की मौत पीडियाट्रिक वार्ड में हुई है।

मेडिकल कॉलेज के नवनियुक्त प्राचार्य डॅाक्टर पीके सिंह ने बताया कि बीते 24 घंटे के दौरान इंसेफेलाइटिस वार्ड में किसी की मौत की कोई खबर नहीं है । बतौर प्रिंसिपल 24 घंटे में अस्पताल में 53 नये मरीज भर्ती हुए हैं ।

बता दें कि इससे पहले कल (शनिवार, 2 सितंबर को) उत्तर प्रदेश पुलिस की स्पेशल टास्क फोर्स (एसटीएफ) ने बीआरडी मेडिकल कालेज के एईएस वार्ड में नोडल अधिकारी रहे कफील खान को गिरफ्तार कर लिया। पिछले महीने बीआरडी मेडिकल कॉलेज में दो दिन के दौरान 30 बच्चों की मौत के बाद खान को पद से हटा दिया गया था। कफील खान मेडिकल कालेज के 100 बेड वाले एईएस वार्ड के नोडल अधिकारी थे ।

उत्तर प्रदेश एसटीएफ के महानिरीक्षक अमिताभ यश ने खान को गिरफ्तार किये जाने की पुष्टि करते हुए बताया कि उसे सुबह नौ बजे पकड़ा गया और अब उसे गोरखपुर पुलिस के हवाले किया जा रहा है । गोरखपुर के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अनिरूद्ध सिद्धार्थ पंकज ने बताया कि कफील को गोरखपुर के बाहरी इलाके से गिरफ्तार किया गया है । इससे पहले एसटीएफ ने 29 अगस्त को मेडिकल कालेज के प्राचार्य रहे राजीव मिश्र और उनकी पत्नी को गिरफ्तार किया था ।

बीते आठ महीनों में इतने बच्चों की मौत

  • जनवरी में 152 बच्चे
  • फरवरी में 122 बच्चे
  • मार्च में 159 बच्चे
  • अप्रेल में 123 बच्चे
  • मई में 139 बच्चे
  • जून में 137 बच्चे
  • जुलाई में 128 बच्चे
  • अगस्त में 325 बच्चे

(आंकड़े बीआरडी के प्राचार्य डॅाक्टर पीके सिंह के अनुसार)

ताजा अपडेट के लिए हमारे फेसबुक पेज को लाइक करने के लिए यहां, ट्विटर हैंडल को फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें।

          

Next Story

More Stories


© 2019 All rights reserved.