Gaon Connection Logo

यूपी: 25 फरवरी से आठ मार्च तक चलेगा जेई टीकाकरण अभियान

#Japanese Encephalitis

लखनऊ (भाषा)। जेपेनिस इंसेफेलाइटिस (जेई) टीकाकरण में छूटे हुये बच्चों का टीकाकरण कराने के लिये आगामी 25 फरवरी से आठ मार्च के बीच विशेष टीकाकरण अभियान चलाया जायेगा।

प्रमुख सचिव, चिकित्सा एवं स्वास्थ्य प्रशांत त्रिवेदी ने बुधवार को टीकाकरण पर कार्य बल की बैठक में मीज़ल्स रूबेला (एमआर) टीकाकरण अभियान की भी समीक्षा की। उन्होंने बताया कि एमआर टीकाकरण मामले में कुल लक्ष्य का 93 प्रतिशत हासिल किया गया है।

यह भी पढ़ें- तस्वीरों में देखिए : दिमागी बुखार से प्रभावित बच्चे और उनका परिवार

समीक्षा के दौरान उन्होंने एमआर टीकाकरण अभियान में कम प्रगति वाले जनपदों पर असंतोष व्यक्त करते हुये, इन जनपदों में टीकाकरण अभियान को एक सप्ताह और बढ़ाये जाने के निर्देश दिए, ताकि शत प्रतिशत लक्ष्य को प्राप्त किया जा सके। उन्होंने कहा कि जनमानस को बेहतर चिकत्सिा सुविधा मुहैया कराना सरकार की शीर्ष प्राथमिकता है।  

यह भी पढ़ें- गोरखपुर : डॉक्टरों का दर्द- ‘काफी दबाव में करना पड़ता है काम, कभी-कभी खाने पड़ते हैं जूते’

More Posts

अंधविश्वास के पीछे का विज्ञान बताते हैं ओडिशा के गुरु जी; राष्ट्रपति ने किया राष्ट्रीय शिक्षक पुरस्कार से सम्मानित

शिक्षक दिवस के मौके पर ओडिशा के संतोष कुमार को राष्ट्रपति ने सम्मानित किया है। इसके पीछे उनकी बरसों की...