यूपी में 34 आईपीएस अफसरों का तबादला

  • Whatsapp
  • Telegram
  • Linkedin
  • koo
  • Whatsapp
  • Telegram
  • Linkedin
  • koo
  • Whatsapp
  • Telegram
  • Linkedin
  • koo
यूपी में 34 आईपीएस अफसरों का तबादलाप्रतीकात्मक फोटो

लखनऊ। योगी सरकार में एक बार फिर से आईपीएस अफसरों का तबादला किया गया है। इस तबादले की लिस्ट में मेरठ जोन के अपर पुलिस महानिदेशक आनंद कुमार लखनऊ के नए अपर पुलिस महानिदेशक कानून एवं व्यवस्था बनाए गए हैं। जबकि लखनऊ के अपर पुलिस महानिदेशक (सीबीसीआईडी) एसएम तरडे अपर पुलिस महानिदेशक, प्रशिक्षण नियुक्त किए गए हैं। इसी तरह अपर पुलिस महानिदेशक (कानून एवं व्यवस्था, लखनऊ) अपर पुलिस महानिदेशक कार्मिक बनाए गए हैं।

अपर पुलिस महानिदेशक कार्मिक (लखनऊ) पीसी मीणा आवास निगम लखनऊ होंगे। यातायात अपर पुलिस महानिदेशक प्रशांत कुमार अपर पुलिस महानिदेशक कानून एवं व्यवस्था लखनऊ का कार्यभार संभालेंगे। सीतापुर के अपर पुलिस महानिदेशक एमके बशाल अपर पुलिस महानिदेशक यातायात लखनऊ होंगे। लखनऊ पुलिस महानिरीक्षक पीएसी वितुल कुमार यूपी पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड लखनऊ पुलिस महानिरीक्षक का कार्य देखेंगे।

ये भी पढ़ें : यूपी में बड़ा प्रशासनिक फेरबदल, 38 आईपीएस अफसरों के तबादले

उल्लेखनीय है कि इससे पहले विगत 12 मई व डीजीपी सुलखान सिंह के कमान संभालते ही 24 अप्रैल को आईपीएस अफसरों के तबादले हुए थे। योगी सरकार द्वारा किए जा रहे इस तरह के अधिकारियों के फेरबदल को प्रशासनिक सर्जिकल स्ट्राइक के रूप में देखा जा रहा है। विशेषज्ञों की माने तो ऐसा करने के पीछे सरकार की यूपी में क्राइम को कंट्रोल करने की पुरजोर कोशिश है। सूत्रों की माने तो सीएम योगी ने आते ही कहा था कि यूपी में बदमाशों को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। बावजूद इसके यूपी में बढ़ रहे अपराधों को लेकर वे पूरी तरह से खिजे हुए हैं।

ताजा अपडेट के लिए हमारे फेसबुक पेज को लाइक करने के लिए यहां, ट्विटर हैंडल को फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें।

      

Next Story

More Stories


© 2019 All rights reserved.