लखनऊ आगरा एक्सप्रेस वे पर दर्दनाक हादसा, बस की टक्कर में 7 की मौत

#accident

कन्नौज। (भाषा) उत्तर प्रदेश के कन्नौज में लखनऊ-आगरा एक्सप्रेस-वे पर रविवार रात छात्रों से भरी एक बस हरिद्वार जा रही थी, कन्नौज में एक दूसरी बस ने इसमें टक्कर मार दी। हादसे में 6 छात्रों और १ शिक्षक की मौत हो गई। जबकि 3 से ज्यादा  छात्र घायल हो गए। मृतक यूपी के संतकबीर नगर के प्रभा देवी विद्यालय के थे। यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने हादसे पर शोक जताते हुए मृतकों के परिजनों को २-२ लाख जबकि घायलों को 50 – 50 हजार रुपए की आर्थिक सहायता की बात कही है।

जानकारी के अनुसार संतकबीर नगर से बीटीसी के छात्र अपने की शिक्षकों के साथ बस से हरिद्वार जा रहे थे। आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस हाईवे पर उनकी बस का डीजल खत्म हो गया तो वो दूसरी बस से डीजल निकालकर भर रहे थे, इस बीच रोडवेज की एक बस ने उन्हें टक्कर मार दी। मरने वालों में एक शिक्षक भी शामिल है। 

Recent Posts



More Posts

popular Posts