उत्तर प्रदेश में फिर बड़ा प्रशासनिक फेरबदल, 41 IAS अधिकारियों के तबादले 

  • Whatsapp
  • Telegram
  • Linkedin
  • koo
  • Whatsapp
  • Telegram
  • Linkedin
  • koo
  • Whatsapp
  • Telegram
  • Linkedin
  • koo
उत्तर प्रदेश में फिर बड़ा प्रशासनिक फेरबदल, 41 IAS अधिकारियों के तबादले योगी आदित्यनाथ

लखनऊ। उत्तर प्रदेश में एक बार फ‌िर से बड़ा प्रशासन‌िक फेरबदल हुआ है। योगी सरकार ने 41 अफसरों के तबादले कर द‌िए हैं। भ्रष्टचार के आरोपों में घिरे एलडीए वीसी पद पर तैनात सत्येंद्र यादव को हटाकर अब पीएन स‌िंह को वीसी के पद पर ‌न‌ियुक्त‌ि दी गई है।

जानकारी के मुताबिक, जिन मंडलों के कमिश्नर बदले हैं उसमें लखनऊ, इलाहाबाद, आगरा, झांसी, चित्रकूट, देवीपाटन, बरेली और मेरठ शामिल हैं। गोरखपुर, बस्‍ती, संतकबीरनगर, कानपुर देहात, जालौन, शाहजहांपुर, मिर्जापुर के जिलाधिकारी भी बदल दिए गए हैं। दिल्‍ली में उत्‍तर प्रदेश के स्‍थानिक आयुक्‍त डॉ. प्रभात कुमार को बड़ी जिम्‍मेदारी देते हुए मेरठ मंडल के कमिश्नर के साथ ही ग्रेटर नोएडा और यमुना एक्‍सप्रेसवे अथॉरिटी के अध्यक्ष पद अतिरिक्‍त प्रभार दिया गया है। श्रमायुक्‍त पीके महांती को कानपुर का नया मंडलायुक्‍त बनाते हुए श्रमायुक्‍त एवं उत्‍तर प्रदेश वित्‍त निगम के एमडी का अतिरिक्‍त प्रभार दिया गया है। श्री महांति गोरखपुर के कमिश्नर रह चुके हैं। मोहम्‍मद इफ्तखारुद्दीन को कानपुर के कमिश्नर पद से प्रदेश शासन में अपर मुख्य सचिव खेल एवं युवा कल्‍याण के पद पर भेजा गया है। अपर मुख्य सचिव ऊर्जा संजय अग्रवाल से ग्रेटर नोएडा और यमुना एक्‍सप्रेसवे का अतिरिक्‍त प्रभार वापस ले लिया गया है।

ऊर्जा विभाग के काम उनके पास यथावत रहेंगे। एलडीए के विवादित उपाध्यक्ष सत्‍येंद्र सिंह को प्रतीक्षारत कर दिया गया है। बस्‍ती के डीएम प्रभुनारायण सिंह एलडीए के नए उपाध्यक्ष होंगे। अपर मुख्य निर्वाचन अधिकारी एवं सचिव निर्वाचन अनिल गर्ग को लखनऊ का नया कमिश्नर बनाया गया है। लखनऊ के कमिश्नर भुवनेश कुमार को पहले ही हटा दिया गया था। मिर्जापुर की डीएम कंचन वर्मा को गाजियाबाद विकास प्राधिकरण का उपाध्यक्ष बनाया गया है।

ये भी पढ़ें: योगी सरकार ने किया बड़ा प्रशासनिक फेरबदल, 20 IAS अफसर बदले गए, मृत्युंजय कुमार बने सीएम के सचिव

देवीपाटन मंडलायुक्‍त सुधीर कुमार दीक्षित को चिकित्‍सा शिक्षा विभाग में सचिव बनाया गया है। जबकि विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विभाग के प्रमुख सचिव हिमांशु कुमार को वहां का नया कमिश्नर तैनात किया गया है। बरेली के कमिश्नर प्रमांशु अब सचिव पंचायती राज होंगे। जबकि राजस्‍व परिषद के सदस्‍य पीवी जगनमोहन वहां नए मंडलायुक्‍त होंगे। अमित गुप्‍ता को झांसी का कमिश्नर और आलेाक कुमार तृतीय को चित्रकूट का कमिश्नर बनाया गया। सुधीर कुमार दीक्षित सचिव चिकित्‍सा शिक्षा और मुरली मनोहर लाल सचिव चिकित्‍सा एवं स्‍वास्‍थ्य बनाए गए। डॉ. प्रभात कुमार को ग्रेटर नोएडा और यमुना एक्‍सप्रेस वे का सीईओ बनाया गया है। के राममोहन राव आगरा के नए कमिश्नर बनाए गए हैं।

अपर मुख्य सचिव अनीता भटनागर जैन अब चिकित्‍सा शिक्षा विभाग का ही काम देखेंगी। प्रमुख सचिव सिंचाई के पद पर सुरेश चंद्रा बने रहेंगे, लेकिन उनसे ग्रामीण अभियंत्रण विभाग का अतिरिक्‍त प्रभार वापस ले लिया गया है। सचिव ग्राम विकास आशीष गोयल इलाहाबाद के नए कमिश्नर होंगे। वहां तैनात राजन शुक्ला को नागरिक सुरक्षा और राजनीतिक पेंशन जैसे महत्‍वहीन विभाग का प्रमुख सचिव बनाया गया है। राजन शुक्‍ला पिछले दशक में गोरखपुर के डीएम रह चुके हैं। आगरा के कमिश्नर चंद्रकांत को भी महत्‍वहीन तैनाती देते हुए राज्‍य मानवाधिकार आयोग का सचिव बनाया गया है। उनके स्‍थान पर अब तक बस्‍ती में तैनात रहे कमिश्नर के राममोहन राव को भेजा गया है। मुख्यमंत्री अखिलेश यादव के सचिवालय में विशेष सचिव और सचिव पद पर तैनाती के बाद अभी तक पंचायती राज विभाग में सचिव रहे अमित गुप्‍ता झांसी के नए कमिश्नर होंगे। चित्रकूट कमिश्नर पद पर सिप्‍सा के अधिशाषी निदेशक और एनएचएम के मिशन निदेशक आलोक कुमार तृतीय को भेजा गया है और अब तक वहां तैनात रहे मुरली मनोहर लाल को चिकित्‍सा और स्‍वास्‍थ्य विभाग में सचिव बनाया गया है।

निदेशक प्रशासन स्‍वास्‍थ्य विभाग अरविंद कुमार सिंह बस्‍ती के नए डीएम होंगे। प्रतीक्षारत राजीव रौतेला गोरखपुर के नए डीएम होंगे और अभी तक वहां तैनात संध्या तिवारी को माध्यमिक शिक्षा का विशेष सचिव बनाया गया है। राजस्‍व परिषद के सचिव धीरज साहू को नया आवास आयुक्‍त बनाया गया है और अभी तक इस पद का कार्यभार देख रहे रूद्र प्रताप सिंह को प्रतीक्षारत कर दिया गया है। प्रतीक्षारत लीना जौहरी को राजस्‍व परिषद का आयुक्‍त और सचिव बनाया गया है। निदेशक बांट-माप मार्केंडेय शाही संतकबीनरगर के नए डीएम होंगे और वहां तैनात रमाकांत पांडेय नगर विकास विभाग में विशेष सचिव बनाए गए हैं। कानपुर देहात के जिलाधिकारी कुमार रविकांत सिंह को अपर आयुक्‍त ग्राम विकास और एपीसी के विशेष सचिव राकेश कुमार सिंह प्रथम को कानपुर देहात का डीएम बनाया गया है। विशेष सचिव वित्‍त नरेंद्र शंकर पांडेय जालौन के डीएम होंगे और अभी तक वहां तैनात रहीं श्रीमती संदीप कौर को एपीसी शाखा में विशेष सचिव बनाया गया है।

विशेष सचिव सिंचाई योगेश कुमार शुक्‍ल नए राज्‍य संपत्ति अधिकारी होंगे। अखिलेश सरकार में यहां तैनात रहे ब्रजराज सिंह यादव ग्राम विकास विभाग के नए सचिव बनाए गए हैं। राजस्‍व परिषद इलाहाबाद के सदस्‍य न्‍यायिक श्याम नारायण त्रिपाठी को इस जिम्‍मेदारी से मुक्‍त करते हुए श्रीकांशी विश्वनाथ मंदिर वाराणसी के सीईओ पद पर बनाए रखा गया है।

देश-दुनिया से जुड़ी सभी बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करके इंस्टॉल करें गाँव कनेक्शन एप

ग्राम विकास विभाग के विशेष सचिव नरेंद्र कुमार सिंह को डीएम शाजहांपुर बनाया गया है जबकि वहासं तैनात कर्ण सिंह चौहान को राजस्‍व विभाग का विशेष सचिव बनाया गया है। प्रतीक्षारत विमल कुमार दुबे मिर्जापुर के नए डीएम होंगे। वाराणसी विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष पीसी श्रीवास्‍तव को विशेष सचिव सिंचाई और वाराणसी के सीडीओ पुलकित खरे को वहीं पर विकास प्राधिकरण का उपाध्यक्ष बनाया गया है।

इससे पहले 12 अप्रैल को भी योगी सरकार ने 20 प्रशासनिक अधिकारियों का तबादला किया था पहले फेरबदल के तहत मृत्युंजय कुमार नारायण को मुख्यमंत्री का सचिव बनाया गया, जबकि नवनीत सहगल को सूचना एवं पर्यटन सचिव पद से हटाकर उनका प्रभार अविनाश अवस्थी को सौंप दिया गया. वहीं, अनीता मेश्राम को बाल विकास एवं पुष्टाहार विभाग का सचिव और आरपी सिह को प्रमुख सचिव खनन बनाया गया।

ताजा अपडेट के लिए हमारे फेसबुक पेज को लाइक करने के लिए यहां, ट्विटर हैंडल को फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें।



         

Next Story

More Stories


© 2019 All rights reserved.