सीतापुर में उस समय हड़कंप मच गया जब मालगाड़ी के 5 डिब्बे पटरी से उतर गए। सूचना मिलने पर मौके पर एआरटी रवाना हो गई। घटना मालगाड़ी के डिब्बे में खराबी के चलते बताई जा रही है। हादसे की जानकारी होने पर आरपीएफ और जीआरपी की टीम मौके पर पहुंच गई हैं। वहीं इस हादसे के कारण रेल यातायात ठप पड़ गया है।
जानकारी के मुताबिक मालगाड़ी सीतापुर से रोजा की ओर जा रही थी और मालगाड़ी के सभी डिब्बे खाली थे। शाहजहांपुर- सीतापुर ब्रांच लाइन के नेरी रेलवे स्टेशन के पास मालगाड़ी के 5 डिब्बे पटरी से उतर गए। इस हादसे में किसी को जानमाल का नुकसान नही हुआ है। मौके पर पहुंचे रेलवे के अधिकारियों ने जांच के आदेश दिए है।
ताजा अपडेट के लिए हमारे फेसबुक पेज को लाइक करने के लिए यहां, ट्विटर हैंडल को फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें।