हरदोई: अंतिम संस्कार में गए 6 ग्रामीणों पर आकाशीय बिजली गिरने से मौत

गाँव में अंतिम संस्कार के लिए गए 6 ग्रामीणों पर आकाशीय बिजली गिरने से मौत हो गई। इस अप्रत्याशित घटना के बाद पूरे गाँव में लोग दहशत में नजर आए।
#Hardoi

गाँव कनेक्शन संवाददाता

हरदोई (उत्तर प्रदेश)। हरदोई जिले के मंसूरपुर गाँव में शुक्रवार को दर्दनाक घटना घटी। गाँव में अंतिम संस्कार के लिए गए 6 ग्रामीणों पर आकाशीय बिजली गिरने से मौत हो गई। इस अप्रत्याशित घटना के बाद पूरे गाँव में लोग दहशत में नजर आए।

हरदोई अरवल थाना क्षेत्र के मंसूरपुर गाँव में शुक्रवार सुबह पूर्व प्रधान के बेटे के अंतिम संस्कार के दौरान बड़ी संख्या में ग्रामीण पहुंचे थे। इसी दौरान 6 ग्रामीणों के ऊपर आकाशीय बिजली कहर बनकर गिरी, जबकि तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए।

यह भी पढ़ें: आकाशीय बिजली की चपेट में आकर 14 लोगों की मौत, आगरा में भाई बहन की गई जान


घायलों में दो लोगों को जिला अस्पताल रेफर किया गया है, जबकि एक घायल को कन्नौज भेज दिया गया। घटना की जानकारी होते ही मुख्य विकास अधिकारी, पुलिस अधीक्षक, उप जिलाधिकारी सवायजपुर, तहसीलदार, सांडी विधायक प्रभाष कुमार सवायजपुर विधायक माधवेंद्र प्रताप सिंह रानू आनन-फानन में मौके पर पहुंचकर घायलों को इलाज के लिए भिजवाने के प्रयास में लग गए।

वहीं मृतकों के परिवारों को संभालने और हिम्मत बांधने लगे, परन्तु परिजनों की हदयविदाक चीख और चीत्कार ने सबकी आंखे नम कर दी। उपजिलाधिकारी सवायजपुर ने मृतकों के परिजनों को 4-4 लाख रुपए का मुआवजा देने का मौके पर ही वायदा किया।

वहीं उत्तर प्रदेश के अलग-अलग जिलों में आकाशीय बिजली गिरने से अब तक 14 लोगों की मौत हो जाने की खबर सामने आई है। इनमें सीतापुर, बांदा, जालौन, बिजनौर, बुलंदशहर और हापुड़ जिले शामिल हैं। 


 

Recent Posts



More Posts

popular Posts