Gaon Connection Logo

यूपी मदरसा बोर्ड में घट गए 62 हजार परीक्षार्थी, 11 फरवरी से है परीक्षा

दो पालियों में दो मार्च से तक चलेंगी परीक्षाएं, उत्तर प्रदेश में बनाए गए 594 केंद्र...
#मदरसा बोर्ड परीक्षा

लखनऊ/कन्नौज। मदरसा बोर्ड की परीक्षाएं उत्तर प्रदेश में इस बार समय से पहले शुरू हो रही हैं। 11 फरवरी से दो मार्च 2019 तक चलने वाली परीक्षाओं में इस बार 62 हजार परीक्षार्थियों की संख्या कम हो गई है।

उत्तर प्रदेश मदरसा बोर्ड के रजिस्ट्रार शेषनाथ पाण्डेय ने ‘गांव कनेक्शन’ को बताया, ”इस बार 2,00,817 परीक्षार्थी परीक्षा में बैठेंगे। इसके लिए 594 केंद्र बनाए गए हैं। पिछले वर्ष 694 परीक्षा केंद्र थे। पिछले साल पंजीकृत परीक्षार्थियों की संख्या 2,70,555 थी। जिसके सापेक्ष 2,20,122 परीक्षार्थी परीक्षा में शामिल हुए थे।”

उन्होंने आगे बताया, ”11 फरवरी से परीक्षाएं शुरू होंगी जो दो मार्च तक परीक्षाएं चलेंगी। वैकल्पिक प्रश्न पत्र हिन्दी, अंग्रेजी और उर्दू तीनों भाषाओं में होगा। परीक्षाएं सीसीटीवी की निगरानी में कराई जाएंगी। जोनल और सेक्टर मजिस्टेªट बनाए जाने का आदेश भी जारी कर दिया गया है।”


बलरामपुर के जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी पवन कुमार सिंह बताते हैं, ”हमारे जिले में करीब 4500 परीक्षार्थी पंजीकृत हैं। पिछले साल से यह संख्या घटी है। पिछले साल 6000 के करीब परीक्षार्थी थे। परीक्षा केंद्र सात बनाए गए हैं।”

ये भी पढ़ें : यूपी बोर्ड ने जारी किया हाईस्कूल और इण्टरमीडिएट परीक्षाओं का कार्यक्रम, 7 फरवरी से शुरू होंगी परीक्षाएं

कन्नौज के जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी छोटेलाल ने बताया, ”जिले में 11 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं। कुल परीक्षार्थी 5,868 हैं।”

विभाग के शेख सलाउद्दीन ने बताया कि ”पहली पाली की परीक्षा सुबह आठ से 11 बजे और दूसरी पाली की परीक्षा दोपहर दो बजे से पांच बजे तक होगी।”

मनोज कुमार बताते हैं, ”परीक्षा केंद्र पर तीन सदस्यीय आंतरिक सचल दल भी रहेगा। नकलविहीन परीक्षाएं संपन्न कराने के आदेश शासन से हैं। इस बार यूपी बोर्ड परीक्षा और मदरसा बोर्ड परीक्षा तकरीबन साथ-साथ ही चलेगी।”

ये है पालियों का ब्योरा

पहली पाली में सुबह से मुंशी, मौलवी की परीक्षाएं चलेंगी। दूसरी पाली में आलिम, कामिल और फाजिल की परीक्षाएं संपन्न होंगी। सीसीटीवी वाले कॉलेजों और मदरसों को ही परीक्षा केंद्र बनाने के आदेश दिए गए हैं। 

More Posts

मलेशिया में प्रवासी भारतीय सम्मेलन में किसानों की भागीदारी का क्या मायने हैं?  

प्रवासी भारतीयों के संगठन ‘गोपियो’ (ग्लोबल आर्गेनाइजेशन ऑफ़ पीपल ऑफ़ इंडियन ओरिजिन) के मंच पर जहाँ देश के आर्थिक विकास...

छत्तीसगढ़: बदलने लगी नक्सली इलाकों की तस्वीर, खाली पड़े बीएसएफ कैंप में चलने लगे हैं हॉस्टल और स्कूल

कभी नक्सलवाद के लिए बदनाम छत्तीसगढ़ में इन दिनों आदिवासी बच्चों को बेहतर शिक्षा मिलने लगी है; क्योंकि अब उन्हें...