बागपत: यमुना नदी में नाव पलटी, 19 की मौत

Baghpat

लखनऊ। पश्चिमी उत्तर प्रदेश के बागपत ज़िले में यमुना नदी में 60 से ज़्यादा लोगों को ले जा रही एक नाव पलट गयी। ख़बरों के मुताबिक, घटना में अब तक 19 लोगों की मौत हो गई। हादसे की सूचना पर मौके पर पहुंची स्थानीय पुलिस की अगुवाई में राहत-बचाव कार्य शुरू हो चुका है। इसके अलावा गाजियाबाद से एनडीआरएफ की टीम को भी मौके पर बुलाया गया है। बताया जा रहा है कि नाव में किसान व मज़दूर सवार थे।

उत्तर प्रदेेश के मुख्यमंत्री सीएम योगी ने घटना में मरने वालों के परिवार को 2 लाख रुपये देने की घोषणा की है।

ख़बरों के मुताबिक, हादसा बागपत के काठा गांव के पास हुआ है। फिलहाल, स्थानीय पुलिस और गोताखोर बचाव कार्य में जुटे हुए हैं। गाजियाबाद से एनडीआरएफ की टीम बुलाई गई है।

Recent Posts



More Posts

popular Posts