लखनऊ। सहारनपुर और कुशीनगर जिलों में जहरीली शराब पीने से 48 लोगों की मौत के बाद आबकारी विभाग सक्रिय हो गया है। मुख्यमंत्री के निर्देश पर राज्य आबकारी विभाग जगह-जगह ताबड़तोड़ छापेमारी करने में जुटा है। कई जिलों में भारी मात्रा में कच्ची शराब और लहन बरामद किया गया है।
पुलिस अधीक्षक, सुल्तानपुर के निर्देशन में अवैध शराब के विरूद्ध बड़ी कार्यवाही कराते हुये जनपद में कई जगहो पर छापेमारी कर भारी मात्रा में अवैध शराब जब्त कर 30 अभियुक्तो की गिरफ्तारी की गयी, के सम्बन्ध में क्षेत्राधिकारी नगर की बाईट।@Uppolice @adgzonelucknow @digfaizabad pic.twitter.com/4lshHrTeje
— Sultanpur police (@PROCell19) February 9, 2019
गौतमबुद्धनगर जिले के आबकारी विभाग ने शराब माफियाओं के खिलाफ कार्रवाई तेज कर दी है। जिला आबकारी अधिकारी आरके सिंह ने बताया, ” अभियान के तहत शुक्रवार की रात नोएडा से सटे कालिंदीकुंज में हरियाणा से तस्कारी कर लायी जा रही शराब से लदी ऑल्टो कार जब्त की गई। कार से शराब की कई बोतल बरामद की गई। महेन्द्र नामक व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया है। जगनपुर, बल्लू खेडा, महमूदपुर डेरी, खेलरीभाव में भी दबिश दी गई।”
#ghaziabadpolice थाना विजयनगर पुलिस टीम द्वारा 03 शातिर लुटेरे गिरफ्तार, कब्जे से लूट के 10 मोबाइल व बिना कागज की एक प्लसर मोटरसाइकिल बरामद ~ @Uppolice @adgzonemeerut @igrangemeerut #UPPolice pic.twitter.com/80nNvDaVX5
— GHAZIABAD POLICE (@ghaziabadpolice) February 9, 2019
आबकारी विभाग के अफसरों ने शनिवार को जगह-जगह पहुंचकर धधक रही कच्ची शराब की भट्ठियों को तोड़ा व लहन नष्ट किया। छापेमारी से अवैध शराब कारोबारियों में हड़कंप मचा हुआ है।
थाना कोतवाली ललितपुर के ग्राम घटवार और मउमाफी में पकड़ी गई अवैध शराब के संबंध में पुलिस अधीक्षक ललितपुर द्वारा दी गई बाइट @Uppolice @adgzonekanpur @digjhansi @jhansipolice @kannaujpolice @jalaunpolice @kanpurnagarpol pic.twitter.com/KK4I0litIW
— LALITPUR POLICE (@lalitpurpolice) February 8, 2019