48 मौतों के बाद जागा प्रशासन, शराब माफियाओं के खिलाफ कार्रवाई तेज

आबकारी विभाग के अफसरों ने जगह-जगह पहुंच धधक रही कच्ची शराब की भट्ठियों को तोड़ा व लहन नष्ट किया, छापेमारी से अवैध शराब कारोबारियों में हड़कंप मचा हुआ है
#poisonous liquor death in up

लखनऊ। सहारनपुर और कुशीनगर जिलों में जहरीली शराब पीने से 48 लोगों की मौत के बाद आबकारी विभाग सक्रिय हो गया है। मुख्यमंत्री के निर्देश पर राज्य आबकारी विभाग जगह-जगह ताबड़तोड़ छापेमारी करने में जुटा है। कई जिलों में भारी मात्रा में कच्ची शराब और लहन बरामद किया गया है।

गौतमबुद्धनगर जिले के आबकारी विभाग ने शराब माफियाओं के खिलाफ कार्रवाई तेज कर दी है। जिला आबकारी अधिकारी आरके सिंह ने बताया, ” अभियान के तहत शुक्रवार की रात नोएडा से सटे कालिंदीकुंज में हरियाणा से तस्कारी कर लायी जा रही शराब से लदी ऑल्टो कार जब्त की गई। कार से शराब की कई बोतल बरामद की गई। महेन्द्र नामक व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया है। जगनपुर, बल्लू खेडा, महमूदपुर डेरी, खेलरीभाव में भी दबिश दी गई।”

आबकारी विभाग के अफसरों ने शनिवार को जगह-जगह पहुंचकर धधक रही कच्ची शराब की भट्ठियों को तोड़ा व लहन नष्ट किया। छापेमारी से अवैध शराब कारोबारियों में हड़कंप मचा हुआ है। 

Recent Posts



More Posts

popular Posts