लखीमपुर में कृषि मेले का होगा आयोजन, कृषि मंत्री सहित कई विभागों के आएंगे निदेशक

  • Whatsapp
  • Telegram
  • Linkedin
  • koo
  • Whatsapp
  • Telegram
  • Linkedin
  • koo
  • Whatsapp
  • Telegram
  • Linkedin
  • koo
लखीमपुर में कृषि मेले का होगा आयोजन, कृषि मंत्री सहित कई विभागों के आएंगे निदेशकप्रतीकात्मक तस्वीर

लखीमपुर। भारतीय कृषि एवं खाद्य परिषद द्वारा छह दिसंबर को लखीमपुर जिले में कृषि मेले के साथ-साथ शिखर सम्मेलन का आयोजन किया जा रहा है।

कृषि मेले में केंद्रीय बकरी अनुसंधान संस्थान मथुरा के निदेशक डॉ. एमएस चौहान प्रतिभाग करेंगे। वह किसानों को इस तथ्य पर जानकारी देंगे कि कैसे बकरी पालन करने से उद्यमिता को बढ़ावा दिया जा सकता है और ग्रामीण अर्थव्यवस्था में बदलाव लाया जा सकता है साथ ही ग्रामीणों को बकरी पालन के लिए विस्तृत जानकारी प्रदान करेंगे।

कृषि एवं खाद्य परिषद के चेयरमैन डॉ. एमजे खान ने बताया, "लखीमपुर जिले में राजकीय इण्टर कालेज मैदान में 06 दिसम्बर को क्षेत्रीय कृषि मेला के साथ भारतीय कृषि एवं खाद्य परिषद द्वारा शिखर सम्मेलन का आयोजन किया जा रहा है। जिसमें कृषि मंत्री सूर्य प्रताप शाही मौजूद रहेंगे।"

शिखर सम्मेलन में भारतीय गन्ना संस्थान और केन्द्रीय उपोष्ण बागवानी संस्थान के निदेशक के आने का भी कार्यक्रम है। उक्त विशेषज्ञों द्वारा गन्ना और उद्यान आदि विषयों पर नई तकनीकि के बारे में बताया जायेगा।

ये भी पढ़ें:- किसान मेला- कृषि विशेषज्ञों ने किसानों को बताए कम लागत और ज्यादा उत्पादन बढ़ाने के उपाय

   

Next Story

More Stories


© 2019 All rights reserved.