उत्तर प्रदेश के इलाहाबाद विश्वविद्यालय में फीस वृद्धि खिलाफ चल रहे विरोध प्रदर्शन में 19 सितंबर को एक छात्र के आत्मदाह के प्रयास के बाद, आज 20 सितंबर को कई छात्रों ने केरोसिन पी लिया, जबकि एक छात्र विरोध में गैस सिलिंडर लेकर छत पर चढ़ गया।
जब गाँव कनेक्शन ने विश्वविद्यालय में विरोध प्रदर्शन कर रहे छात्रों से मुलाकात की तो केरोसिन पीने वाले तीन छात्रों को अस्पताल ले जाया गया है। जबकि गैस सिलेंडर के साथ छत के ऊपर चढ़ने वाले छात्र को नीचे उतार लिया गया है।
“आज 15 दिन से हम बैठे हैं, अपने माँ-बाप के सपनों को लेकर दूर-दूर के जिलों से आए हैं, इनके सपनों को कुचलने की बात करते हैं।”
फीस बढ़ाने के खिलाफ सड़कों पर प्रदर्शन कर रहे #AllahabadUniversity के छात्र
#UttarPradesh #Prayagraj @EduMinOfIndia @myogiadityanath
📹: @Mirzapuriy pic.twitter.com/XYmWLlXLrh
— GaonConnection (@GaonConnection) September 20, 2022
प्रदर्शन कर रहे छात्र नेता राहुल पटेल ने गाँव कनेक्शन को बताया, “”आज 15 दिन से हम बैठे हैं, अपने माँ-बाप के सपनों को लेकर दूर-दूर के जिलों से आए हैं, इनके सपनों को कुचलने की बात करते हैं।”
इस बीच, सैकड़ों प्रदर्शनकारी अभी भी उस आंदोलन में भाग ले रहे हैं जो विश्वविद्यालय की फीस में बढ़ोतरी को वापस लेने की मांग कर हैं। पता चला है कि ‘छात्रसंघ संयुक्त संघर्ष समिति’ के बैनर तले छात्रों का एक समूह फीस वृद्धि का विरोध कर रहा है।
युवा विरोधी BJP सरकार: महंगी शिक्षा, भर्तियों में भ्रष्टाचार, खत्म करे रोजगार
इलाहाबाद विवि में पढ़ने वाले छात्र-छात्राओं को 400% ज्यादा फीस चुकानी पड़ेगी
उत्तराखंड में युवा भर्तियों में भ्रष्टाचार के खिलाफ सड़कों पर उतरे हैं
अगस्त महीने में बेरोजगारी दर सबसे ज्यादा। pic.twitter.com/w9mkfX4JLG
— Priyanka Gandhi Vadra (@priyankagandhi) September 17, 2022
पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव और कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी वाड्रा ने छात्रों की फीस वापस लेने की मांग का समर्थन किया है। पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने ट्वीट पर लिखा है कि युवा विरोधी BJP सरकार: महंगी शिक्षा, भर्तियों में भ्रष्टाचार, खत्म करे रोजगार, इलाहाबाद विवि में पढ़ने वाले छात्र-छात्राओं को 400% ज्यादा फीस चुकानी पड़ेगी, उत्तराखंड में युवा भर्तियों में भ्रष्टाचार के खिलाफ सड़कों पर उतरे हैं, अगस्त महीने में बेरोजगारी दर सबसे ज्यादा।