अमेठी के डीएम योगेश कुमार ने छात्राओं से बंधवाई, किया सुरक्षा का वादा
Shrinkhala Pandey 5 Aug 2017 9:16 PM GMT

लखनऊ। भाई-बहन के अटूट प्यार के पर्व रक्षाबंधन पर स्कूली छात्राओं ने अमेठी के जिलाधिकारी योगेश कुमार को राखी बांधी तो बदले में उन्होंने छात्राओं से उनकी सुरक्षा करने का वादा किया।
जिलाधिकारी ने हर संभव सुरक्षा छात्राओं का देने का आश्नवासन दिया। डीएम ने स्कूल पहुंचकर वहां की छात्राओं के साथ रक्षाबंधन मनाया र उनके हाथ से मिठाई खाकर राखी बंधवाई।
ये भी पढ़ें- स्वास्थ्य मंत्री ने दिखाई दरियादिली, घायल को पहुंचाया अस्पताल
बांदा के डीएम को 20 मिनट कड़ी धूप में क्यों खड़ा होना पड़ा?
'अब बांदा में कोई भूखा नहीं सोएगा': डीएम
Next Story
More Stories