योगी सरकार की पहल : घायल गाय दिखे तो इस टोल फ्री नंबर पर दें सूचना

  • Whatsapp
  • Telegram
  • Linkedin
  • koo
  • Whatsapp
  • Telegram
  • Linkedin
  • koo
  • Whatsapp
  • Telegram
  • Linkedin
  • koo
योगी सरकार की पहल :  घायल गाय दिखे तो इस टोल फ्री नंबर पर दें सूचनागायों के लिए एंबुलेंस सेवा को हरी झंडी दिखाते डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य।

लखनऊ। घायल गोवंश को तुरंत चिकित्सा सेवा मुहैया कराने के लिए एम्बुलेंस सेवा का शुभारंभ किया गया है। उत्तर प्रदेश उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने मंगलवार को अपने आवास 7 कालीदास मार्ग मनरेगा मजदूर कल्याण संगठन के माध्यम से उपलब्ध कराई गई गोवंश चिकित्सा के लिए एम्बुलेंस का उद्घाटन किया।

ये भी पढ़ें- सरकारें विदेशी नस्लों के पीछे भागती रहीं, हज़ारों देशी गायें मरने के लिए छोड़ दी गईं

इस अवसर पर उन्होंने कहा कि निजी हितो के लिए बहुत लोग काम करते हैं लकिन गो माता की रक्षा और कल्याण के लिए मनरेगा मजदूर संगठन के अध्यक्ष संजय राय की ओर जो कदम उठाया गया है वह काबिले तारीफ है। उन्होंने कहा कि हर व्यक्ति का दायित्व है कि वो गोवंश की रक्षा करे। हर व्यक्ति गो हत्या को रोकने में अपना योगदान दे सकता है।

केशव मौर्य ने कहा कि शहरी क्षेत्रों में पशु घायल हो जाते है या बीमार रहते है तो उनकी उचित देखभाल नही हो पाती थी लेकिन अब गोवंश चिकित्सा मोबाइल वैन से इस तरह की समस्याओं का निदान होगा। उन्होंने लोगों से अपील की कि यदि कहीं पर भी घायल गोवंश दिखे तो टोल फ्री नंबर- 18001035307 पर अवश्य सूचना दें, ताकि घायल गाय को तत्काल चिकित्सा उपलब्ध कराई जा सके।

ये भी पढ़ें- ग्लोबलाइजेशन के इस युग में गाय , गाँव , गँगा से ही उम्मीदें

इस कार्यक्रम में राज्य मंत्री स्वाती सिंह, मनरेगा मजदूर कल्याण संगठन के अध्यक्ष संजय राय, नवीन श्रीवास्तव सहित बड़ी संख्या में श्रमिक एवं कार्यकर्ता मौजूद थे।

              

Next Story

More Stories


© 2019 All rights reserved.