अवनीश अवस्थी मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के प्रधान सचिव नियुक्त

  • Whatsapp
  • Telegram
  • Linkedin
  • koo
  • Whatsapp
  • Telegram
  • Linkedin
  • koo
  • Whatsapp
  • Telegram
  • Linkedin
  • koo
अवनीश अवस्थी मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के प्रधान सचिव नियुक्तgaonconnection

नई दिल्ली (भाषा)। उत्तर प्रदेश संवर्ग के आईएएस अधिकारी अवनीश कुमार अवस्थी राज्य के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के प्रधान सचिव नियुक्त किए गए हैं। अवस्थी अप्रैल 2013 से केंद्र के सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्रालय में संयुक्त सचिव थे।

मंत्रालय के सूत्रों ने बताया कि मुख्यमंत्री ने प्रधान सचिव के तौर पर अवस्थी की सेवाएं मांगी थी और केंद्र से उन्हें यथाशीघ्र पदमुक्त कर देने का अनुरोध किया था। आईआईटी कानपुर से स्नातक अवस्थी उत्तर प्रदेश में विभिन्न पदों पर अपनी सेवाएं दे चुके हैं।

देश-दुनिया से जुड़ी सभी बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करके इंस्टॉल करें गाँव कनेक्शन एप

वह ललितपुर, आजमगढ़, बदायूं, फैजाबाद, वाराणसी, मेरठ और योगी के संसदीय क्षेत्र गोरखपुर के जिलाधिकारी भी रह चुके हैं। वह सितंबर, 2005 से जनवरी, 2009 तक उत्तर प्रदेश विद्युत निगम लिमिटेड के अध्यक्ष सह प्रबंध निदेशक भी थे। उन्होंने उत्तर प्रदेश में पर्यटन सचिव, विशेष सचिव (सूचना प्रौद्योगिकी), विशेष सचिव (उद्योग) के रूप में भी अपनी सेवाएं दी हैं।

ताजा अपडेट के लिए हमारे फेसबुक पेज को लाइक करने के लिए यहां, ट्विटर हैंडल को फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें।

      

Next Story

More Stories


© 2019 All rights reserved.