अयोध्या। प्रभु श्रीराम की नगरी अयोध्या में आज होने वाले भव्य दीपोत्सव की तैयारियां पूरी हो चुकी हैं। सरयू तट को रंग-बिरंगी लाइटों से सजा दिया गया है। पर्व की मुख्य अतिथि कोरिया गणराज्य की प्रथम महिला किम-जुंग-सुक होंगी। राम की पैड़ी में कई तरह के आयोजनों का सिलसिला शुरू हो चुका है। आज शाम होने वाली रामलीला में दक्षिण कोरिया के साथ-साथ रूस, इंडोनेशिया और त्रिनिदाद के कलाकार अपनी प्रस्तुति देंगे। सोमवार को लेजर लाइट के माध्यम से श्रीराम से जुड़े विभिन्न प्रसंगों को दिखाया गया जो बड़े ही मनोहारी रहे। सुरक्षा दो देखते हुए 35 हजार पुलिसकर्मियों को तैनात किया गया है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आज अयोध्या को 170 करोड़ रुपये से अधिक की योजनाओं का तोहफा दे सकते हैं।