Gaon Connection Logo

यूपी : बलिया में छात्रा की चाकू मारकर हत्या करने वाले को पुलिस ने आठ घंटे में गिरफ्तार किया  

Baliya

लखनऊ। उत्तर प्रदेश के बलिया में एक छात्रा की चाकू मारकर हत्या कर दी गई थी। बाइक सवार दो युवकों ने चाकू से गले पर कई वार किए थे। हत्या की घटना का मुख्य आरोपी प्रिंस तिवारी उर्फ आदित्य तिवारी को 8 घंटे में बलिया पुलिस द्वारा गिरफ्तार कर लिया गया है।

ये भी पढ़ें-अगर आप यूपी में सांस लेते हैं तो ये ख़बर आपके लिए है

बलिया में मंगलवार को एक छात्रा की दिनदाहड़े हत्या कर दी गई। छात्रा की हत्या की सूचना से जिले में खलबली मच गई है। बलिया के बांसडीहरोड थाना क्षेत्र के बजहां गांव में मंगलवार को स्कूल जा रही छात्रा की चाकू से गला काटकर हत्या कर दी गई। मृतक छात्रा की पहचना रागिनी (16) पुत्री जितेंद्र दुबे, निवासी बजहां के रूप में हुई है। बताया जा रहा है रागिनी सुबह अपनी छोटी बहन के साथ स्कूल जा रही थी।

ये भी पढ़ें-वीडियो : ‘हमारे यहां बच्चा भी मजबूरी में शराब पीता है’

तभी बजहां काली मंदिर के पास बाइक सवार दो युवकों ने रोककर गले पर किया चाकू से ताबड़तोड़ हमला कर दिया। इसके बाद बाइक सवार भाग निकले। छोटी बहन के सूचना देने के बाद आनन-फानन में उसे घरवालों ने अस्पताल पहुंचाया। वहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

ताजा अपडेट के लिए हमारे फेसबुक पेज को लाइक करने के लिए यहां, ट्विटर हैंडल को फॉलो करने के लिएयहांक्लिक करें।

More Posts

अंधविश्वास के पीछे का विज्ञान बताते हैं ओडिशा के गुरु जी; राष्ट्रपति ने किया राष्ट्रीय शिक्षक पुरस्कार से सम्मानित

शिक्षक दिवस के मौके पर ओडिशा के संतोष कुमार को राष्ट्रपति ने सम्मानित किया है। इसके पीछे उनकी बरसों की...