नूरपुर विधायक लोकेंद्र चौहान की सड़क हादसे में मौत  

Lokendra Singh

लखनऊ। जनपद बिजनौर के नूरपुर से भाजपा विधायक लोकेंद्र चौहान की एक सड़क हादसे में मौत हो गई। उनकी कार में सवार 2 सुरक्षाकर्मी भी हादसे का शिकार हुए हैं। भाजपा विधायक लोकेंद्र चौहान बुधवार की सुबह लखनऊ घर लौट रहे थे।

सीतापुर में कमलापुर थाना क्षेत्र में इनोवा कार और ट्रक की आमने-सामने की टक्कर हो गई इसमें विधायक लोकेंद्र चौहान और दो गनर कार में बुरी तरह फंस गए सूचना पर पहुंची पुलिस ने बमुश्किल शवों को कार से निकाला हादसे के बाद पुलिस के आला अधिकारी और भाजपा नेता भी मौके पर पहुंच गए हैं।

विधायक लोकेंद्र चौहान की मौत की सूचना परिजनों को दी गई है सूचना के बाद विधायक के घर मातम छाया है क्षेत्र में शोक की लहर दौड़ गई है। समर्थक गमजदा हैं। बिजनौर से उनके तमाम समर्थक घटनास्थल के लिए रवाना हो चुके हैं। हादसे में ट्रक चालक की भी मौत होने की सूचना है।

ताजा अपडेट के लिए हमारे फेसबुक पेज को लाइक करने के लिए यहां, ट्विटर हैंडल को फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें।

Recent Posts



More Posts

popular Posts