बिजनौर। उत्तर प्रदेश के बिजनौर में दर्दनाक हादसा हुआ। अपने खेतों से लौट रहे किसानों रहे किसानों से भरी नाव गंगा में पलट गई। नाव में कई महिलाएं भी थीं। खबर लिखे जाने तक 14 किसानों को बचा लिया गया था, बाकी की तलाश जारी थी।
Bijnor: 14 out of 27 people rescued after the boat carrying them capsized in Ganga river in Raja Rampur village. Rescue operation continues.
— ANI UP (@ANINewsUP) August 24, 2018
शुक्रवार को उत्तर प्रदेश के बिजनौर जिले के मंडवरा थाना इलाके में ये हादसा उस वक्त हुआ जब डैलबगढ़ और राजारामपुर गांवों के किसान रोज की तरह अपने खेतों से चारा लेकर लौट रहे थे। समाचार एजेंसी एएनआई के मुताबिक नाव पर 27 किसान सवार थे, जिसमें से 14 को सुरक्षित बचा लिया गया है, जबकि बाकी की तलाश जारी है। वहीं भाषा के अनुसार नाव पर किसानों की संख्या 32 थी।
डैलबगढ़ और राजापुर समेत कई गांवों के किसानों के खेत गंगा के दूसरी तरफ हैं ये किसान रोज की तरह अपने पशुओं के लिए चारा लेकर लौट रहे थे। अचानक पानी का बहाव बढ़ने से नाव पलट गई। पुलिस के अनुसार किनारे खड़े लोगों ने 14 किसानों को बचा लिया, बाकी की तलाश जारी है।