यूपी: खेतों से लौट रहे किसानों की नाव गंगा में डूबी, 14 बचाए गए, बाकी की तलाश जारी

ये किसान रोज की तरह अपने पशुओं के लिए चारा लेकर लौट रहे थे। अचानक पानी का बहाव बढ़ने से नाव पलट गई।
#uttarpradesh

बिजनौर। उत्तर प्रदेश के बिजनौर में दर्दनाक हादसा हुआ। अपने खेतों से लौट रहे किसानों रहे किसानों से भरी नाव गंगा में पलट गई। नाव में कई महिलाएं भी थीं। खबर लिखे जाने तक 14 किसानों को बचा लिया गया था, बाकी की तलाश जारी थी।

शुक्रवार को उत्तर प्रदेश के बिजनौर जिले के मंडवरा थाना इलाके में ये हादसा उस वक्त हुआ जब डैलबगढ़ और राजारामपुर गांवों के किसान रोज की तरह अपने खेतों से चारा लेकर लौट रहे थे। समाचार एजेंसी एएनआई के मुताबिक नाव पर 27 किसान सवार थे, जिसमें से 14 को सुरक्षित बचा लिया गया है, जबकि बाकी की तलाश जारी है। वहीं भाषा के अनुसार नाव पर किसानों की संख्या 32 थी। 


डैलबगढ़ और राजापुर समेत कई गांवों के किसानों के खेत गंगा के दूसरी तरफ हैं ये किसान रोज की तरह अपने पशुओं के लिए चारा लेकर लौट रहे थे। अचानक पानी का बहाव बढ़ने से नाव पलट गई। पुलिस के अनुसार किनारे खड़े लोगों ने 14 किसानों को बचा लिया, बाकी की तलाश जारी है। 

Recent Posts



More Posts

popular Posts