उत्तर प्रदेश के सीतापुर जिले के लहरपुर मार्ग के कन्नपुर के निकट गुरुवार को एक प्राइवेट बस दुर्घटनाग्रस्त हो गई। बस में सवार एक यात्री की इस हादसे में मौत हो गई जबकि 25 अन्य घायल हो गए हैं। घायलों को जिला अस्पताल ले जाया गया है।
पुलिस के मुताबिक लहरपुर सीतापुर कोतवाली तालगांव अंतर्गत लहरपुर सीतापुर मार्ग ग्राम कन्नपुर के निकट सीतापुर से तंबौर जा रही प्राइवेट बस यूपी 14 ए टी 1358 अनियंत्रित होकर पेड़ से टकराई एक यात्री की घटनास्थल पर मौत 25 से अधिक गंभीर रूप से घायल लहरपुर तहसील प्रशासन पुलिसकर्मियों वह ग्रामीणों ने राहत कार्य में जुड़कर घायलों को जिला अस्पताल भेजा।
ग्रामीण और पुलिसकर्मी घटनास्थल पर सहायता के लिए पहुंचे और राहत कार्य में जुट गए हैं। घायलों और मृतकों के बारे में अभी कोई जानकारी नहीं मिल सकी है। पुलिस जांच पड़ताल में जुट गई है।