यूपी: 250 बीघा जमीन हथियाने के मामले में चार किसानों पर मामला दर्ज

गाँव कनेक्शन | Jan 15, 2018, 15:26 IST
farmer
मुजफ्फरनगर (भाषा)। शामली जिले में हरियाणा निवासी चार किसानों के खिलाफ कथित तौर पर जमीन हथियाने का मामला दर्ज किया गया है। पुलिस ने आज यह जानकारी दी। थाना प्रभारी संदीप बालियान के मुताबिक शामली के जिला अधिकारी इंदर वक्रिम सिंह के निर्देश पर पुलिस ने करीब 250 बीघा जमीन पर कथित तौर पर कब्जा करने के लिए चार किसानों के खिलाफ मामला दर्ज किया है।

उन्होंने बताया कि कुछ किसानों ने जिला अधिकारी के पास शिकायत दर्ज कराई थी। किसानों का आरोप था कि चार किसानों मे जबरन उनकी जमीन पर कब्जा कर लिया है। इन चारों के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की विभन्नि धाराओं और लोक संपत्ति नुकसान निवारण अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया है।

ताजा अपडेट के लिए हमारे फेसबुक पेज को लाइक करने के लिए यहां, ट्विटर हैंडल को फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें।

Tags:
  • farmer

Follow us
Contact
  • Gomti Nagar, Lucknow, Uttar Pradesh 226010
  • neelesh@gaonconnection.com

© 2025 All Rights Reserved.