Gaon Connection Logo

यूपी: 250 बीघा जमीन हथियाने के मामले में चार किसानों पर मामला दर्ज

farmer

मुजफ्फरनगर (भाषा)। शामली जिले में हरियाणा निवासी चार किसानों के खिलाफ कथित तौर पर जमीन हथियाने का मामला दर्ज किया गया है। पुलिस ने आज यह जानकारी दी। थाना प्रभारी संदीप बालियान के मुताबिक शामली के जिला अधिकारी इंदर वक्रिम सिंह के निर्देश पर पुलिस ने करीब 250 बीघा जमीन पर कथित तौर पर कब्जा करने के लिए चार किसानों के खिलाफ मामला दर्ज किया है।

उन्होंने बताया कि कुछ किसानों ने जिला अधिकारी के पास शिकायत दर्ज कराई थी। किसानों का आरोप था कि चार किसानों मे जबरन उनकी जमीन पर कब्जा कर लिया है। इन चारों के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की विभन्नि धाराओं और लोक संपत्ति नुकसान निवारण अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया है।

ताजा अपडेट के लिए हमारे फेसबुक पेज को लाइक करने के लिए यहां, ट्विटर हैंडल को फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें।

More Posts

छत्तीसगढ़: बदलने लगी नक्सली इलाकों की तस्वीर, खाली पड़े बीएसएफ कैंप में चलने लगे हैं हॉस्टल और स्कूल

कभी नक्सलवाद के लिए बदनाम छत्तीसगढ़ में इन दिनों आदिवासी बच्चों को बेहतर शिक्षा मिलने लगी है; क्योंकि अब उन्हें...

दुनिया भर में केले की खेती करने वाले 50% किसान करते हैं इस किस्म की खेती; खासियतें जानिए हैं

आज, ग्रैंड नैन को कई उष्णकटिबंधीय और उपोष्णकटिबंधीय क्षेत्रों में उगाया जाता है, जिसमें लैटिन अमेरिका, दक्षिण पूर्व एशिया, भारत...