हमीरपुर : अवैध खनन से काली कमाई पर सीबीआई की नज़र

  • Whatsapp
  • Telegram
  • Linkedin
  • koo
  • Whatsapp
  • Telegram
  • Linkedin
  • koo
  • Whatsapp
  • Telegram
  • Linkedin
  • koo
हमीरपुर : अवैध खनन से काली कमाई पर सीबीआई की नज़रप्रतीकात्मक तस्वीर।

लखनऊ। हमीरपुर मुख्यालय पहुंची सीबीआई की तीन सदस्यीय टीम ने मौरंग के खनन में शामिल लोगों को मौदहा बांध के डाक बंगले में इंक्वायरी के लिये बुलाया। टीम ने शेयर धारकों और पट्टेधारकों को अलग अलग बुलाकर पूछताछ शुरू कर दी। टीम द्वारा बुलाए गये दस लोगों में सिर्फ पांच लोग ही डाक बंगले पहुंचे।

ये भी पढ़ें- बिहार में बाढ़ से 70 लाख लोगों का उजड़ा आशियाना, 56 की मौत

अन्य को पुलिस अधीक्षक ने एवं खनन अधिकारी के माध्यम से सूचना देकर उपस्थित होने को कहा गया है। गौरतलब है कि जुलाई 2016 में हाईकोर्ट ने मौरंग की अवैध खनन की जांच सीबीआई से कराने का आदेश दिया था। जानकारी के मुताबिक सीबीआई टीम के आने की जानकारी मिलने पर मौरंग माफिया अंडरग्राउंड हो गये है।

21 अप्रैल को सीबीआई की टीम ने मौदहा बांध के डाक बंगले में करीब एक सप्ताह तक डेरा डालकर पट्टाधारकों, शिकायतकर्ताओं और याचिका करने वालों से लंबी पूछताछ की थी। टीम में डीएसपी केपी शर्मा के नेतृत्व में एसआइ पीके त्रिपाठी व हेड कांस्टेबल वीरपाल शामिल थे। आए हुए लोगों से टीम ने अलग-अलग करीब दो घंटे तक पूंछताछ की। संभावना है कि टीम गुरूवार को भी पूंछपाछ कर सकती है।

ये भी पढ़ें- गोरखपुर त्रासदी : आओ बच्चों तुम्हें दिखाएं झांकी हिन्दुस्तान की

आने की वजह अमर ¨सह बनाम यूपी सरकार व सोनू बनाम यूपी सरकार के नाम से दायर दो पीआइएल को माना जा रहा है। सिंडीकेट द्वारा बीते दस साल से की जा रही वसूली पर सीबीआइ टीम की निगाह है। गहनता से जांच की जा रही है। वहीं अवैध खनन करने पर बड़ी कार्रवाई होने की संभावना है। टीम के पास ऐसे 50 लोगों की सूची है। इन सभी की संपत्ति व बैंक खातों की डिटेल खंगाली जा रही है।

ताजा अपडेट के लिए हमारे फेसबुक पेज को लाइक करने के लिए यहां, ट्विटर हैंडल को फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें।

         

Next Story

More Stories


© 2019 All rights reserved.