Gaon Connection Logo

किसानों की हत्याओं पर चुप्पी तोड़े योगी सरकार : राष्ट्रीय किसान मंच 

agriculture

सीतापुर में हो रही किसानों की हत्याओं को लेकर राष्ट्रीय किसान मंच ने प्रदेश की योगी सरकार पर निशाना साधा है। राष्ट्रीय किसान मंच के राष्ट्रीय अध्यक्ष शेखर दीक्षित ने कहा, “योगी राज में प्रदेश की कानून- व्यवस्था बदतर हो गयी है और प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, बदमाशों के एनकाउंटर की बात कहकर क़ानून व्यवस्था को ठीक करने की बात कह रहे हैं।”

शेखर दीक्षित ने कहा, “योगी सरकार के पास बढ़ते अपराध को रोकने का कोई तरीका नहीं है। बस एनकाउंटर की बात कहकर सरकार अपनी पीठ थपथपा रही है। बढ़ते अपराध से प्रदेश की जनता में डर का माहौल और योगी राज में अपने को सुरक्षित महसूस नहीं कर रही।”

यह भी पढें- बढ़ता तापमान गेहूं किसानों के लिए बन सकता है नया सिरदर्द

शेखर दीक्षित ने कहा, “पिछले दिनों सीतापुर में कई किसानों की हत्या कर दी गयी। योगी राज में अपराधियों के हौसले इतने बुलंद हैं कि एक फाइनेंस कंपनी की ओर से कर्ज अदा न कर पाने किसान ज्ञानचंद की ट्रैक्टर से कुचलकर हत्या कर दी जाती है और इस घटना को लेकर प्रदेश के मुख्यमंत्री से लेकर तमाम मंत्री और अधिकारी चुप्पी साढ़े बैठे रहती हैं। घटना में कार्रवाई के नाम पर केवल लीपापोती की जाती है।” शेखर दीक्षित ने कहा कि हम ऐसे लोकतांत्रिक देश में रह रहे हैं जहाँ नीरव मोदी, सरकारी बैंक के 11 हजार करोड़ रुपये लेकर विदेश भाग जाता है और 35 हजार का कर्ज न देने पर किसान की ट्रैक्टर से कुचलकर हत्या कर दी जाती है।

यह भी पढें- उत्तराखंड के इस ब्लॉक के किसान करते हैं जैविक खेती, कभी भी नहीं इस्तेमाल किया रसायनिक उर्वरक

More Posts

मोटे अनाज की MSP पर खरीद के लिए यूपी में रजिस्ट्रेशन शुरू हो गया है, जानिए क्या है इसका तरीका?  

उत्तर प्रदेश सरकार ने मोटे अनाजों की खरीद के लिए रजिस्ट्रेशन शुरू कर दिया है। जो किसान भाई बहन मिलेट्स(श्री...

यूपी में दस कीटनाशकों के इस्तेमाल पर लगाई रोक; कहीं आप भी तो नहीं करते हैं इनका इस्तेमाल

बासमती चावल के निर्यात को बढ़ावा देने और इसे अंतरराष्ट्रीय मानकों के अनुरूप बनाने के लिए उत्तर प्रदेश सरकार ने...

मलेशिया में प्रवासी भारतीय सम्मेलन में किसानों की भागीदारी का क्या मायने हैं?  

प्रवासी भारतीयों के संगठन ‘गोपियो’ (ग्लोबल आर्गेनाइजेशन ऑफ़ पीपल ऑफ़ इंडियन ओरिजिन) के मंच पर जहाँ देश के आर्थिक विकास...