मुख्यमंत्री योगी ने प्रदेश के पर्यटन स्थलों को हेलीकॉप्टर सेवा से जोड़ने के निर्देश दिए

  • Whatsapp
  • Telegram
  • Linkedin
  • koo
  • Whatsapp
  • Telegram
  • Linkedin
  • koo
  • Whatsapp
  • Telegram
  • Linkedin
  • koo
मुख्यमंत्री योगी ने प्रदेश के पर्यटन स्थलों को हेलीकॉप्टर सेवा से जोड़ने के निर्देश  दिएमुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ।

लखनऊ (भाषा)। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने उत्तर प्रदेश के पर्यटन स्थलों को परस्पर हेलीकॉप्टर सेवा से जोड़ने की दिशा में प्राथमिकता से कार्य करने के निर्देश दिए हैं। योगी ने कहा, ‘‘प्रदेश के मुख्य पर्यटन स्थलों - लखनऊ, मथुरा, वृंदावन, अयोध्या, प्रयाग, विन्ध्याचल, नैमिषारण्य, चित्रकूट, कुशीनगर और वाराणसी के साथ प्रदेश के अन्य महत्वपूर्ण पर्यटन स्थलों को हेलीकॉप्टर वायुसेवा द्वारा नागरिक उड्डयन विभाग के माध्यम से सार्वजनिक एवं निजी क्षेत्र के सहभागिता से आपस में जोड़ा जाए।'' उन्होंने कहा कि भारत सरकार की ‘रीजनल कनेक्टिविटी स्कीम' के तहत आगरा-लखनऊ-वाराणसी एवं लखनऊ-इलाहाबाद-गोरखपुर को सम्मिलित कर सस्ती वायुसेवा प्रारम्भ की जाए, जिससे कि पर्यटन को बढ़ावा दिया जा सके।

देश-दुनिया से जुड़ी सभी बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करके इंस्टॉल करें गाँव कनेक्शन एप

योगी ने निर्देश दिए कि उत्तर प्रदेश में पर्यटन क्षेत्र में पूंजी निवेश को प्रोत्साहित करने के लिये विशेष प्रयास करने की आवश्यकता है। उन्होंने कहा कि पर्यटकों को बेहतर सुविधा एवं सहयोग प्रदान करने के लिये 200 महिला पर्यटन पुलिस सहित कुल 500 पर्यटन पुलिस की व्यवस्था किए जाने का प्रस्ताव तत्काल प्रस्तुत किया जाए। चिकित्सा एवं योग के माध्यम से पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए भी गोरखपुर एवं वाराणसी में विभिन्न कार्यक्रम कराने की बात कही।

ताजा अपडेट के लिए हमारे फेसबुक पेज को लाइक करने के लिए यहां, ट्विटर हैंडल को फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें।

                 

Next Story

More Stories


© 2019 All rights reserved.