मोहनलालगंज : स्वच्छ भारत अभियान कैसे हो सफल जब परिषदीय विद्यालय में शौचालय की स्थिति हो इतनी जर्जर 

  • Whatsapp
  • Telegram
  • Linkedin
  • koo
  • Whatsapp
  • Telegram
  • Linkedin
  • koo
  • Whatsapp
  • Telegram
  • Linkedin
  • koo
मोहनलालगंज : स्वच्छ भारत अभियान कैसे हो सफल जब परिषदीय विद्यालय में शौचालय की स्थिति हो इतनी जर्जर विद्यालय में जर्जर शौचालय।

लखनऊ। जनपद के मोहनलालगंज ब्लॉक के खुजेहटा गाँव के पूर्व माध्यमिक विद्यालय में भवन और शौचालय की स्थिति बहुत जर्जर है। यहां पर स्वच्छ भारत अभियान की बात मजाक लगती है। स्कूल के शौचालय की हालत बदतर है। वर्तमान में यहां पढ़ाई कर रहे 65 बच्चे और तीन अध्यापक-अध्यापिकाओं को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। कक्षा सात की छात्रा मोना ने बताया, “हम स्कूल टाइम में पानी कम पीते हैं ताकि बाहर न जाना पड़े, क्योंकि दूर जाना पड़ता है।”

ये भी पढ़ें - सरोजनी नगर के एक पूर्व माध्यमिक विद्यालय में शिक्षा के प्रति जागरूक करने के लिए दी जाती है साईकिल

कक्षा आठ की छात्रा प्रियंका ने बताया, “मेरी कक्षा की सभी लड़कियां बड़ी हैं, साथ में लड़के भी पढ़ते हैं। शौच के लिए खुले में काफी दूर जाना पड़ता है, इससे हमें काफी परेशानी का सामना करना पड़ता है।” ग्राम प्रधान खजुहेटा लक्ष्मी ने बताया, “स्कूल भवन व शौचालय की स्थिति वाकई बहुत खराब है। हमारे पास कोई बजट नहीं है, जिससे हम इसे बना सके।” एडीओ पंचायत कमल किशोर शुक्ला ने बताया, “मामला संज्ञान में है। जल्द ही वहां पर सुधार कराया जाएगा।”

ताजा अपडेट के लिए हमारे फेसबुक पेज को लाइक करने के लिए यहां, ट्विटर हैंडल को फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें।

        

Next Story

More Stories


© 2019 All rights reserved.