मर्जी से साथ बैठने वालों पर पाबंदी न लगाए पुलिस : योगी

  • Whatsapp
  • Telegram
  • Linkedin
  • koo
  • Whatsapp
  • Telegram
  • Linkedin
  • koo
  • Whatsapp
  • Telegram
  • Linkedin
  • koo
मर्जी से साथ बैठने वालों पर पाबंदी न लगाए पुलिस : योगीएंटी रोमियो अभियान में युगलों को परेशान करने के मामले कई जगह से सामने आ रहे हैं

लखनऊ। मुख्यमंत्री आदित्यनाथ योगी ने शुक्रवार को एंटी रोमियो अभियान को लेकर पुलिस महकमे को खास आदेश जारी किया। इसके तहत प्रदेश भर में कहीं भी अपनी मर्जी से साथ बैठने वाले युवक-युवतियों को परेशान न करने के लिए कहा गया है। सीएम की ओर से स्पष्ट किया गया है कि एंटी रोमियो अभियान मॉरल पुलिसिंग नहीं बल्कि छेड़खानी करने वालों को रोकने की व्यवस्था है। इसी के तहत ही पुलिस काम करे।

एंटी रोमियो स्क्वॉयड के चलते कपल्स खौफ में हैं। लखनऊ स्थित लोहिया पार्क में पसरा सन्नाटा (फोटो: महेंद्र पांडेय)

एंटी रोमियो अभियान में युगलों को परेशान करने के मामले कई जगह से सामने आ रहे हैं। इसको लेकर सरकार को काफी आलोचनाओं का सामना भी करना पड़ रहा है जिसके बाद में अब सरकार इस मसले पर सख्त होती नजर आ रही है। सीएम आदित्यनाथ योगी की ओर से पुलिस अधिकारियों को ये स्पष्ट कर दिया गया है कि वे आपसी सहमति से साथ बैठने और चलने पर रोक न लगाएं। उनसे बेवजह पूछताछ न की जाए। इस तरह की गड़बड़ियां सामने आने की दशा में जिम्मेदार पुलिस कर्मचारियों पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

लखनऊ की लड़कियों ने एंटी रोमियो के बारे में क्या कहा, देखिए ये वीडियो

    

Next Story

More Stories


© 2019 All rights reserved.