Gaon Connection Logo

दिमागी बुखार पर होगा अब सरकार का सीधा वार

siddharth nagar

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सिद्धार्थनगर में आज विशेष संचारी रोग नियंत्रण पखवाड़े का शुभारंभ किया। सीएम योगी सोमवार से दो दिवसीय दौरे हैं। इन दो दिनों में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ सिद्धार्थनगर, गोरखपुर, देवरिया, एवं संतकबीरनगर का भ्रमण करेंगे। सीएम योगी ने सिद्धार्थनगर में जिला मुख्यालय में बीएसए कार्यालय के पास सुबह 10:30 बजे इस पखवाड़े का शुभारंभ किया। इस अभियान को “इस पखवाड़े, दिमागी बुखार पछाड़ें” का नाम दिया गया है। इसके साथ ही दस्तक नाम से एक क्रार्यक्रम भी चलाया जा रहा है जिसमें घर-घर जाकर दिमागी बुखार के प्रति लोगों को जागरूक किया जाएगा।

सीएमओ सस्‍पेंड

सीएम योगी आदित्‍यनाथ ने सिद़ार्थनगर में सीएमओ को सस्‍पेंड कर दिया है। उन्‍होंने उस्‍का क्षेत्र के भीटिया गांव में निरीक्षण के दौरान दस्‍तक अभियान में लापरवाही पाए जाने पर यह कार्यवाही की। गांव में दस्‍तक अभियान के तहत घर-घर टीकाकरण किए जाने की बजाए एक जगह बैठकर टीकाकरण किया जा रहा था। सीएमओ से इस बारे में पूछताछ के बाद सीएम ने उन्‍हें सस्‍पेंड कर दिया।

इसके पहले सीएम योगी आदित्‍यनाथ ने पुलिस और प्रशासनिक अधिकारियों को चेतावनी देते हुए कहा कि किसी ने किसानों को परेशान किया तो उसकी खैर नहीं होगी। सिद्धार्थनगर में स्‍कूल चलो अभियान संचारी रोग टीकाकरण अभियान और स्‍कूल चलो अभियान का शुभारंभ करने के बाद सभा में मिट़टी की रायल्‍टी फ्री करने का उल्‍लेख करते हुए उन्‍होंने यह बात कही।

उन्‍होंने कहा कि सिद्धार्थनगर में आज शुरू की गईं दोनों योजनायें प्रदेश के लिए महत्वपूर्ण हैं। पिछले साल 92 लाख बच्चों का टीकाकरण हुआ था। 1.54 करोड़ बच्‍चों ने स्‍कूलों में प्रवेश लिया था। जिले के पिछड़ेपन को दूर करने के लिए शिक्षा जरूरी है। उन्‍होंने मां-बाप से अपने बच्‍चों को टीका जरूर लगवाने का आह़वान किया।

बालिकाओं की शिक्षा के लिए ‘बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ’ अभियान शुरू किया। उन्‍होंने कहा कि लोगों को शिक्षित करना राष्‍ट्रीय दायित्व है। बेसिक शिक्षा की हालत सुधारने के लिए वहां एनसीआरटी माध्‍यम लागू किया जा रहा है। सिद्धार्थनगर को मेडिकल कालेज दे दिया है। जल्द ही इसका शिलान्यास किया जाएगा। शिक्षा और स्वास्थ्य को बेहतर कर सिद्धार्थनगर जिले को आगे ले जाएंगे।

More Posts

मोटे अनाज की MSP पर खरीद के लिए यूपी में रजिस्ट्रेशन शुरू हो गया है, जानिए क्या है इसका तरीका?  

उत्तर प्रदेश सरकार ने मोटे अनाजों की खरीद के लिए रजिस्ट्रेशन शुरू कर दिया है। जो किसान भाई बहन मिलेट्स(श्री...

यूपी में दस कीटनाशकों के इस्तेमाल पर लगाई रोक; कहीं आप भी तो नहीं करते हैं इनका इस्तेमाल

बासमती चावल के निर्यात को बढ़ावा देने और इसे अंतरराष्ट्रीय मानकों के अनुरूप बनाने के लिए उत्तर प्रदेश सरकार ने...

मलेशिया में प्रवासी भारतीय सम्मेलन में किसानों की भागीदारी का क्या मायने हैं?  

प्रवासी भारतीयों के संगठन ‘गोपियो’ (ग्लोबल आर्गेनाइजेशन ऑफ़ पीपल ऑफ़ इंडियन ओरिजिन) के मंच पर जहाँ देश के आर्थिक विकास...