मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सिद्धार्थनगर में आज विशेष संचारी रोग नियंत्रण पखवाड़े का शुभारंभ किया। सीएम योगी सोमवार से दो दिवसीय दौरे हैं। इन दो दिनों में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ सिद्धार्थनगर, गोरखपुर, देवरिया, एवं संतकबीरनगर का भ्रमण करेंगे। सीएम योगी ने सिद्धार्थनगर में जिला मुख्यालय में बीएसए कार्यालय के पास सुबह 10:30 बजे इस पखवाड़े का शुभारंभ किया। इस अभियान को “इस पखवाड़े, दिमागी बुखार पछाड़ें” का नाम दिया गया है। इसके साथ ही दस्तक नाम से एक क्रार्यक्रम भी चलाया जा रहा है जिसमें घर-घर जाकर दिमागी बुखार के प्रति लोगों को जागरूक किया जाएगा।
दिमागी बुखार पर होगा अब सरकार का सीधा वार, सुरक्षित होगा हर परिवार। #Dastak #DimagiBukharSeJung pic.twitter.com/dTIvRWIWVT
— Government of UP (@UPGovt) April 2, 2018
सीएमओ सस्पेंड
सीएम योगी आदित्यनाथ ने सिद़ार्थनगर में सीएमओ को सस्पेंड कर दिया है। उन्होंने उस्का क्षेत्र के भीटिया गांव में निरीक्षण के दौरान दस्तक अभियान में लापरवाही पाए जाने पर यह कार्यवाही की। गांव में दस्तक अभियान के तहत घर-घर टीकाकरण किए जाने की बजाए एक जगह बैठकर टीकाकरण किया जा रहा था। सीएमओ से इस बारे में पूछताछ के बाद सीएम ने उन्हें सस्पेंड कर दिया।
इसके पहले सीएम योगी आदित्यनाथ ने पुलिस और प्रशासनिक अधिकारियों को चेतावनी देते हुए कहा कि किसी ने किसानों को परेशान किया तो उसकी खैर नहीं होगी। सिद्धार्थनगर में स्कूल चलो अभियान संचारी रोग टीकाकरण अभियान और स्कूल चलो अभियान का शुभारंभ करने के बाद सभा में मिट़टी की रायल्टी फ्री करने का उल्लेख करते हुए उन्होंने यह बात कही।
Not just any other event, this is for saving the lives of hundreds of children who die every year from Acute Encephalitis Syndrome and Japanese Encephalitis. @CMOfficeUP #YogiAdityanath launches 15 day campaign #Dastak across #UttarPradesh #DimagiBukharSeJung #EveryChildALIVE pic.twitter.com/si0YDL2Lrk
— UNICEF India (@UNICEFIndia) April 2, 2018
उन्होंने कहा कि सिद्धार्थनगर में आज शुरू की गईं दोनों योजनायें प्रदेश के लिए महत्वपूर्ण हैं। पिछले साल 92 लाख बच्चों का टीकाकरण हुआ था। 1.54 करोड़ बच्चों ने स्कूलों में प्रवेश लिया था। जिले के पिछड़ेपन को दूर करने के लिए शिक्षा जरूरी है। उन्होंने मां-बाप से अपने बच्चों को टीका जरूर लगवाने का आह़वान किया।
बालिकाओं की शिक्षा के लिए ‘बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ’ अभियान शुरू किया। उन्होंने कहा कि लोगों को शिक्षित करना राष्ट्रीय दायित्व है। बेसिक शिक्षा की हालत सुधारने के लिए वहां एनसीआरटी माध्यम लागू किया जा रहा है। सिद्धार्थनगर को मेडिकल कालेज दे दिया है। जल्द ही इसका शिलान्यास किया जाएगा। शिक्षा और स्वास्थ्य को बेहतर कर सिद्धार्थनगर जिले को आगे ले जाएंगे।