उत्तर प्रदेश के सीएम योगी की उस समय जान खतरे में पड़ गई जब उनके हेलीकॉप्टर को काफी मशक्कत के बाद खेत में उतारा गया। खबर के मुताबिक सीएम योगी यूपी के कासगंज में तूफान पीड़ितों की मदद के लिए पहुंते थे जहां उनका हेलीकाप्टर हेलीपैड पर नहीं उतर सका। मुख्यमंत्री योगी पूरी तरह से सुरक्षित हैं।
योगी आदित्यनाथ दिल्ली से कासगंज के लिए हेलीकॉप्टर से रवाना हुए थे और हेलीकॉप्टर सोरों इलाके में पहुंचा, लेकिन लैंड नहीं कर पा रहा था। काफी देर तक हवा में हेलीकॉप्टर चक्कर काटता रहा। बताया जा रहा है कि ऐसा तकनीकी कारणों से हुआ।
इमरजेंसी लैंडिंग की खबर सुनते ही प्रशासन में हड़कंप मच गया। सुरक्षाकर्मी और अफसर खेत की ओर दौड़ पड़े। जल्दी-जल्दी सुरक्षा घेरा बनाया गया और सीएम उसी घेरे में पैदल ही फरौली पहुंच गए। योगी आदित्यनाथ ने गांव पहुंचकर पीड़ितों से मुलाकात की और उन्हें चार-चार लाख रुपये का चेक दिया।