उत्तर प्रदेश के उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने शनिवार रात इलाहाबाद के पियारी गाँव पहुंचे, जहां उन्होंने ग्रामीणों के साथ चौपाल लगाई। चौपाल में उप मुख्यमंत्री ने पेयजल, बिजली, पानी, सड़क से जुड़ी समस्याओं पर चर्चा की और अधिकारियों को फटकार लगाते हुए इनके त्वरित निस्तारण के निर्देश दिए।
अफसर के खिलाफ कार्रवाई के निर्देश
इतना ही नहीं, डिप्टी सीएम ने गाँव का भ्रमण योजनाओं की जमीनी हकीकत देखी। इस दौरान उन्हें दिव्यांगों को पेंशन न मिलने पर समाज कल्याण अधिकारी को भी जमकर फटकार लगाई। उन्होंने चौपाल में दिव्यांगजनों को ट्राईसाइकिल भी वितरित कीं। इसके अलावा नहर में टेल तक पानी न पहुंचने की ग्रामीणों की शिकायत पर डिप्टी सीएम ने अधिशाषी अभियंता के खिलाफ कार्रवाई करने के निर्देश दिए।
जनपद इलाहाबाद के ग्राम पियरी में #ग्राम_स्वराज_अभियान के अंतर्गत रात्रि चौपाल में ग्रामीणों की सुनी समस्याएं और सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं के बारे में भी विस्तृत चर्चा की साथ ही सरकारी योजनाओं का लाभ पाने में होने वाली असुविधाओं के बारे में भी जानकारी प्राप्त की pic.twitter.com/MYSmYIwskG
— Keshav Prasad Maurya (@kpmaurya1) April 28, 2018
#ग्राम_स्वराज_अभियान इलाहाबाद के पियरी ग्राम में चौपाल के दौरान #दिव्यांग जनों को ट्राई साइकिल वितरित किया l समस्याओं से कहीं अधिक होते हैं उनके समाधान के रास्ते l लंबे समय से देश की सत्ता में राज करने वालों में समाधान की इच्छा शक्ति होती तो दूर-दूर तक गरीबी का नामोनिशान न होता pic.twitter.com/bVqruRuB56
— Keshav Prasad Maurya (@kpmaurya1) April 28, 2018
साहब एतनी उमर हमार बीत गवा आज तक हम गरीबन का केऊ सुध नहीं लीन… उक्त बातें गांव की ही एक वृद्ध माता जी ने कहा l वास्तव में यह पहली बार ही हो रहा है कि सरकार स्वयं गांव में जाकर जिले के वरिष्ठ अधिकारियों के साथ चौपाल लगाकर सुनवाई व अपनेपन के भाव से रात्रि विश्राम भी कर रही है l pic.twitter.com/V9eUeKOsLS
— Keshav Prasad Maurya (@kpmaurya1) April 28, 2018
जन चौपाल ग्राम पियरी… ग्रामीण रात्रि प्रवास के बाद सुबह ग्रामीणों के साथ चाय पर चर्चा तथा शिकायतों की सुनवाई किया l ग्रामीणों ने स्वतंत्र रूप से व्यक्तिगत समस्याओं से ऊपर उठकर सार्वजनिक सुविधाओं और विकास के संबंध में भी अवगत कराया pic.twitter.com/Pl5diHlOVJ
— Keshav Prasad Maurya (@kpmaurya1) April 29, 2018
‘हर दो गांवों पर किसानों की मदद को बने केन्द्र’
यूपी बोर्ड में फतेहपुर और बाराबंकी का दबदबा कायम, एक बार फिर किया टॉप