Gaon Connection Logo

दुधवा में अंतरराष्ट्रीय बर्ड फेस्टिवल शुरू, तस्वीरों में देखें झलकियां

dudhwa bird festival

उत्तर प्रदेश के दुधवा में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने तीन दिवसीय अंतरराष्ट्रीय बर्ड फेस्टिवल की शुरुआत की। इस फेस्टिवल में देश-दुनिया के कई फोटोग्राफर और पक्षी विशेषज्ञ शामिल हो रहे हैं। ये नामी फोटोग्राफर दुधवा में मौजूद 450 से ज्यादा पक्षियों की प्रजातियों को अपने कैमरे में कैद करेंगे। इस बीच फेस्टिवल में वनों में बसने वाले थारू समाज के लोगों की झलक भी देखने को मिलीं। तस्वीरों में देखिए प्रदर्शनी की झलक…

दुधवा टाइगर रिजर्व का प्रवेश द्ववार।
उद्घाटन से पहले बर्ड फेस्टिवल के द्ववार को सजाते कारीगर।
दुधवा में अंतरराष्ट्रीय बर्ड फेस्टिवल का फीता काटकर शुभारंभ करते मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ।
फेस्टिवल में पारंपरिक वेशभूषा में नजर आईं थारू समाज की महिलाएं।
फेस्टिवल के एक स्टॉल में कढ़ाई करती दिखीं महिलाएं।
अपने फोन पर सहयाेगियों की तस्वीर कैद करती एक युवती।
पारंपरिक वाज्ञ यंत्रों के साथ महिलाएं।
फेस्टिवल में थारू समाज की महिलाओं ने दिखाया हस्तशिल्प कारीगरी का नमूना।
सीएम योगी ने किया कॉफी टेबल बुक का विमोचन।
इको सर्किट का लोकार्पण करते सीएम योगी।
फेस्टिवल में पक्षियों की प्रदर्शनी देखते सीएम योगी आदित्यनाथ।
फेस्टिवल के दौरान गाय को अपने हाथों से चारा खिलाते सीएम योगी।

यह भी देखें: तस्वीरों में देखिए- ठंड के इस मौसम में चिड़ियाघर में कैसे रहते वन्यजीव

इन तस्वीरों में देखिए लखनऊ की चिकनकारी, ऐसे बनते हैं डिजाइनर कपड़े

More Posts