कोरोना वायरस के बीच लोगों की मुश्किलें कम नहीं हो रहीं हैं, आज शाम बारिश के साथ आंधी और तुफान से काफी नुकसान हुआ है। आकाशीय बिजली के चपेट में आने से उत्तर प्रदेश के कई जिलों में लोगों की मौत भी हो गई है।
आकाशीय बिजली से बलिया में 2 और कासगंज जिले में 3 किसानों की मौत हो गई, जबकि चार लोग घायल हो गए हैं। हापुड़ में कई पक्षियों और पशुओं की मौत की खबरें भी आ रहीं हैं।
#UPDATE
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री @myogiadityanath ने बलिया और फतेहपुर जिलों में आकाशीय बिजली से हुई जनहानि मामले में पीड़ित परिवारों को 4-4 लाख रूपये की आर्थिक मदद का निर्देश दिया@ShishirGoUP #Lightning— GaonConnection (@GaonConnection) May 10, 2020
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बलिया और फतेहपुर जिलों में आकाशीय बिजली से हुई जनहानि मामले में पीड़ित परिवारों को 4-4 लाख रूपये की आर्थिक मदद का निर्देश दिया है।
मौसम विभाग के अनुसार अभी 15 मई तक उत्तर प्रदेश के साथ ही मध्य प्रदेश, राजस्थान, दिल्ली जैसे कई राज्यों में ऐसा ही मौसम बना रहेगा। पूर्वी भारत से लेकर कर्नाटक, तमिलनाडु, छत्तीसगढ़ समेत आंध्र प्रदेश, पश्चिम बंगाल में हल्की से मध्यम बारिश का अनुमान है। वहीं, राजस्थान के लिए तेज हवाओं, ओले और आंधी चलने की संभावना जताई गई है। बिहार और झारखंड में प्री-मॉनसून बारिश हो सकती है। वहीं, उत्तर प्रदेश में भी ऐसा ही मौसम रहने का अनुमान है।