Gaon Connection Logo

आवास आवंटन में धन उगाही की शिकायत पर ग्राम प्रधान व सेक्रेटरी के खिलाफ F.I.R.दर्ज 

uttarpradesh

लखनऊ। ग्राम्य विकास राज्यमंत्री डा0 महेन्द्र सिंह ने इन्दिरा आवास योजना में आवंटन के नाम पर अवैध धन वसूली करने के आरोप में ग्राम प्रधान और ग्राम पंचायत सेक्रेट्री पर एफआईआर दर्ज करने का आदेश दिया है।

ये भी पढ़ें-अगर आप यूपी में सांस लेते हैं तो ये ख़बर आपके लिए है

सरवन विकास खण्ड असोहा, जनपद उन्नाव के प्रधान तथा तत्कालीन पंचायत सेके्रटरी के खिलाफ एफ0आई0आर0 दर्ज कर के कड़ी कार्यवाही निर्देश दिए हैं। उन्होंने कहा है कि प्रदेश में जिस जनपद में भी आवास आवंटन में रिश्वतखोरी की शिकायत मिलेगी, उसमें लिप्त ग्राम प्रधान तथा सम्बंधित अधिकारियों के खिलाफ कठोर कार्यवाही की जाएगी।

यह जानकारी ग्राम्य विकास मंत्री ने आज यहां दी। उन्होंने बताया कि ग्राम पंचायत सरवन में वर्ष 2014-15 में इन्दिरा आवास योजना के अन्तर्गत लाभार्थियों को आवास की सुविधा उपलब्ध कराई गई थी। इस ग्राम के 14 लाभार्थियों ने अवैध धन वसूली की शिकायत की थी, जिस पर मुख्य विकास अधिकारी, उन्नाव श्री वी0के0 शिबु ने परियोजना निदेशक डी0आर0डी0ए0 को जांच सौंपी थी। जांच के दौरान लाभार्थियों ने लिखित रुप से अवगत कराया कि ग्राम प्रधान ने आवास आवंटन हेतु 20-20 हजार रुपये की रिश्वत ली थी। जांच में यह भी पाया गया कि वर्ष 2014-15 में आवंटित आवास अब भी अपूर्ण हैं। प्रकरण की गम्भीरता को देखते हुए कल 03 अगस्त, 2017 को असोहा थाना में एफ0आई0आर0 दर्ज करा दी गई है।

ये भी पढ़ें-सपा को एक और झटका, एमएलसी सरोजनी अग्रवाल का इस्तीफा, बीजेपी में शामिल

डा0 महेन्द्र सिंह ने बताया कि गरीबों को दिए जाने वाले आवासों में किसी प्रकार की धन उगाही बरदास्त नहीं की जाएगी। उन्होंने बताया कि वर्ष 2022 तक प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत 27 लाख 09 हजार आवास आवंटित करने का लक्ष्य रखा गया है।

ताजा अपडेट के लिए हमारे फेसबुक पेज को लाइक करने के लिए यहां, ट्विटर हैंडल को फॉलो करने के लिए यहांक्लिक करें।

More Posts

अंधविश्वास के पीछे का विज्ञान बताते हैं ओडिशा के गुरु जी; राष्ट्रपति ने किया राष्ट्रीय शिक्षक पुरस्कार से सम्मानित

शिक्षक दिवस के मौके पर ओडिशा के संतोष कुमार को राष्ट्रपति ने सम्मानित किया है। इसके पीछे उनकी बरसों की...