नोएडा में एलईडी बल्ब बनाने वाली बिल्डिंग में लगी आग, छह मजदूरों की मौत
गाँव कनेक्शन 19 April 2017 8:53 PM GMT

नोएडा (भाषा)। थाना सेक्टर 24 क्षेत्र के सेक्टर 11 में स्थित एलईडी बल्ब बनाने वाली कंपनी में आज दोपहर को भयंकर आग में झुलसकर 6 मजदूरों की जलने से मौत हो गई। मौके पर पहुंची दमकल विभाग की 12 गाड़ियों ने 4 घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया।
नगर पुलिस अधीक्षक दिनेश यादव ने बताया कि सेक्टर 11 में स्थित एक कंपनी एलईडी बल्ब बनाने का काम करती है। इस कंपनी में दोपहर आग लग गई। मौके पर पहुंची दमकल विभाग की 12 गाड़ियों ने 4 घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया।
उन्होंने बताया कि आग बुझाने के बाद दमकल विभाग के कर्मचारियों ने कंपनी में फंसे श्रमिकों की तलाश शुरू की। उन्होंने बताया कि इस आग में 6 श्रमिकों की जलकर मौत हो गई है। उनके शव को पुलिस ने बरामद कर लिया है।
उन्होंने बताया कि बचाव अभियान जारी है। इस घटना में आग बुझाते समय दमकल विभाग के कुछ कर्मचारियों को भी चोट आई है।
fire brigade Noida sec 11 LED bulb factory 6 labourers killed
More Stories