‘अगर बीमार नहीं होना चाहते तो सबसे पहले अपने सेहत की सोचो’

Deepanshu MishraDeepanshu Mishra   2 April 2017 8:25 PM GMT

  • Whatsapp
  • Telegram
  • Linkedin
  • koo
  • Whatsapp
  • Telegram
  • Linkedin
  • koo
  • Whatsapp
  • Telegram
  • Linkedin
  • koo
‘अगर बीमार नहीं होना चाहते तो सबसे पहले अपने सेहत की सोचो’स्वास्थ्य शिवर में लगभग 200 लोगो ने अपने आप को दिखाया और अपनी मर्ज को जानकर दवाई ली।

स्वयं प्रोजेक्ट डेस्क

लखनऊ। लोग किसी भी बीमारी से ग्रसित न हो और अपने स्वास्थ्य के बारे में सबसे पहले सोचे इसको लेकर स्वस्थाध्याय अस्पताल एक पहल चला रहा है। इसी को लेकर आज एक स्वास्थ्य शिविर लगाया गया।

लखनऊ के सीतापुर रोड के किनारे स्थित झुग्गी झोपडी वाले लोगो के लिए रविवार को एक निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर लगाया गया। स्वास्थ्य शिवर में लगभग 200 लोगो ने अपने आप को दिखाया और अपनी मर्ज को जानकर दवाई ली।

स्वस्थाध्याय के डॉ रूपेंद्र कुमार ने बताया, '' यहां पर लगाए गए शिवर में छोटों से लेकर बड़ों तक ज्यादातर पेट की समस्या को लेकर लोग आये जिसका इलाज किया गया और बाकी छोटी-छोटी समस्याएं लेकर आये लेकिन ज़्यादातर लोगों की समस्या पेट की थी।''

डॉ रूपेंद्र ने आगे बताया, '' यहां पर पानी की गन्दगी के कारण लोग पेट की समस्या से जूझ रहे है। इसके अलावा बच्चों में पेट की समस्या मिट्टी खाने की वजह से भी सामने आई। लोगो को अपनी बीमारी तक के बारे में जानकारी नहीं है।''

उन्होंने आगे बताया, '' महिलाएं अपनी समस्याओं को खुद जान नही पाती है। कुछ महिलाएं कई वर्षों से अपनी समस्याओं को लेकर जी रही है, लेकिन वो अभी तक कहीं दिखाने नहीं गयी। जो सबसे खतरनाक है।''

डॉ रूपेंद्र कुमार के साथ इस शिविर में गीतांजली गर्ग, आशुतोष राय, छितिज प्रभु, रुपाली, सर्वेश पाण्डेय, रवि श्रीवास्तव, हर्षित शुक्ला मौजूद रहे। इन लोगो का यही उद्देश्य है कि समाज स्वास्थ्य रहे और समाज में कोई भी बीमार न रहे।

समाजसेविका गीतांजली गर्ग ने बताया, ''इस शिविर में हिस्सा लेकर बहुत अच्छा लगा| ऐसे काम जहां भी होते है मै आगे बाद कर हिस्सा लेती हूं। ऐसे शिविर हमेशा लगाये जाने चाहिए और उन्हीं जगहों पर ये शिविर लगाना चाहिए जहां पर इसकी ज़्यादा जरूरत हो।''

    

Next Story

More Stories


© 2019 All rights reserved.