यूपी के इन जिलों को आवारा पशुओं से मिल सकती है मुक्ति, शेल्टर होम के लिए बजट जारी

पांच जिलों में शेल्टर होम्स/कांजी हाउस बनाए जाऐंगे, जिसके लिए राज्य सरकार ने सात करोड़ 61 लाख 55 हज़ार रुपए की धनराशि स्वीकृत की है।
#animal husbandry

लखनऊ। यूपी के ललितपुर और गोरखपुर समेत पांच जिलों के किसानों के लिए खुशखबरी है। छुट्टा जानवरों के लिए इन जिलों में शेल्टर होम्स/कांजी हाउस बनाए जाऐंगे, जिसके लिए राज्य सरकार ने सात करोड़ 61 लाख 55 हज़ार रुपए की धनराशि स्वीकृत की है।

नगर विकास विभाग द्वारा इस सम्बन्ध में जारी शासनादेश में कहा गया है कि इस योजना के तहत कुल 1181.55 लाख रुपए की धनराशि का प्रावधान किया गया था, जिसमें 4.20 करोड़ रुपए की धनराशि पूर्व में जारी की जा चुकी है। शेष धनराशि अब स्वीकृत की गई है।

यह भी पढ़ें- सरकारें विदेशी नस्लों के पीछे भागती रहीं, हज़ारों देशी गायें मरने के लिए छोड़ दी गईं

कासगंज जिले के भरगैन नगर पंचायत के लिए 110.54 लाख रुपए, ललितपुर के तालबहेट के लिए 171.60 लाख रुपए, बदायूं के रूपायन के लिए 129.61 लाख रुपए, गोरखपुर के बड़हलगंज के लिए 177.42 लाख रुपए और शामली के नगर पंचायत ऊन के लिए 172.38 लाख रुपए स्वीकृत किये गये हैं। 

Recent Posts



More Posts

popular Posts