विदेशी कंपनियों को पांच साल में मोक्ष मिल जाएगा: रामदेव 

  • Whatsapp
  • Telegram
  • Linkedin
  • koo
  • Whatsapp
  • Telegram
  • Linkedin
  • koo
  • Whatsapp
  • Telegram
  • Linkedin
  • koo
विदेशी कंपनियों को पांच साल में मोक्ष मिल जाएगा: रामदेव रामदेव 

सहारनपुर (भाषा)। पंतजलि योगपीठ के संस्थापक योग गुरु बाबा रामदेव ने उत्तर प्रदेश में योगी सरकार की प्रशंसा करते हुए कहा कि अब लग रहा उत्तर प्रदेश मे कोई सरकार चल रही है। राजा वही अच्छा होता है जिसकी जनता से कोई दूरी ना हो। बाबा रामदेव सहारनपुर मे योगी पदमश्री भारत भूषण के जन्मोत्सव पर आयोजित एक समारोह को सम्बोधित कर रहे थे।

देश-दुनिया से जुड़ी सभी बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करके इंस्टॉल करें गाँव कनेक्शन एप

बाबा रामदेव ने कहा कि आज जितनी भी विदेशी कम्पनिया भारत में अपने उत्पाद बेच रही हैं, वे सभी इस्ट इंडिया कम्पनी जैसी ही हैं। इस्ट इंडिया कम्पनी भी भारत में व्यापार करने नहीं आई थी बल्कि भारत को लूटने आई थी। उसी तरह आज जो विदेशी कम्पनियां यहां व्यापार कर रही हैं उनका उदेश्य भी भारत का विकास नहीं बल्कि भारत को लूटना है। उन्होंने कहा, ‘‘पतंजलि अगले पांच वर्षों में इन विदेशी कम्पनियों को मोक्ष दे देगी।''

उन्होंने कहा, ''पतंजलि अगले पांच वर्षों में देश के लाखों युवाओं को रोजगार देगी। वह भारतीय किसानों को अपने साथ जोड़कर उन्हें खेती की नई तकनीक की जानकारी देगी और उनका उत्पादन बढ़ाते हुए उन्हें फसल का अच्छा दाम देगी।

रामदेव ने कहा कि पंतजलि का एक-एक रुपया भारत देश के लिये है। पतंजलि देश के युवा नौजनवानों को रोजगार देने का काम कर रही है और आने वाले समय में इसी तरह देश के युवाओं को रोजगार देती रहेगी।

ताजा अपडेट के लिए हमारे फेसबुक पेज को लाइक करने के लिए यहां, ट्विटर हैंडल को फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें।

    

Next Story

More Stories


© 2019 All rights reserved.