माली की मिलीभगत से काटे जा रहे वन विभाग के पेड़

  • Whatsapp
  • Telegram
  • Linkedin
  • koo
  • Whatsapp
  • Telegram
  • Linkedin
  • koo
  • Whatsapp
  • Telegram
  • Linkedin
  • koo
माली की मिलीभगत से काटे जा रहे वन विभाग के पेड़वन विभाग के माली नरेंद्र सिंह क्षेत्र के ठेकेदार से मिलकर हरे पेड़ों की कटान करा रहे हैं।

सुशील सिंह, स्वयं कम्युनिटी जर्नालिस्ट

सुल्तानपुर। तहसील बल्दीराय क्षेत्र में तैनात वन विभाग के माली नरेंद्र सिंह क्षेत्र के ठेकेदार से मिलकर हरे पेड़ों की कटान करा रहे हैं। बगल में पेड़ कट रहा है और वन विभाग कर्मचारी ठेकेदार से पेड़ कटाई का पैसा ले रहे हैं। पैसा लेते-देते मीडिया द्वारा फ़ोटो कैमरे में कैद की गई है।

ये भी पढ़ें- आप सरकार ने कपिल मिश्रा को मंत्री पद से हटाया, दो नये चेहरों को शामिल किया

जांच कराई जा रही है, किसी को भी बख्शा नहीं जाएगा।”
केसी बाजपेई, जिला वन अधिकारी, वन विभाग

जब ठेकेदार मासूक अली से पूछा गया कि हरे पेड़ काटने का आदेश किसने दिया तो ठेकेदार ने बताया, “वन विभाग के नरेंद्र सिंह पेड़ कटाई का पैसा लेते हैं और खड़े होकर पेड़ कटवाते हैं। कहते हैं कि मैं वन विभाग का मालिक हूं।” नाम न लिखने के शर्त पर एक ठेकेदार ने बताया कि नरेंद्र सिंह सड़क के किनारे लगे सरकारी पेड़ को ठेकेदार की मिलीभगत से कटा कर बेच देते हैं।”

ताजा अपडेट के लिए हमारे फेसबुक पेज को लाइक करने के लिए यहां, ट्विटर हैंडल को फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें।

    

Next Story

More Stories


© 2019 All rights reserved.