प्रदेश में चार मेगा फूड पार्क विकसित होंगे - केशव प्रसाद मौर्य 

  • Whatsapp
  • Telegram
  • Linkedin
  • koo
  • Whatsapp
  • Telegram
  • Linkedin
  • koo
  • Whatsapp
  • Telegram
  • Linkedin
  • koo
प्रदेश में चार मेगा फूड पार्क विकसित होंगे - केशव प्रसाद मौर्य प्रतीकात्मक फ़ोटो 

लखनऊ। प्रदेश में चार मेगा फूड पार्क विकसित किये जायेंगे। प्रदेश के उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद ने यह जानकारी दी। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार फूड पार्कों की स्थापना के लिये निवेशकों को आमंत्रित कर रही है।

प्रदेश के उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने किया एलान

फूडपार्क निर्माण के लिए निजी निवेशकों को कर रहे आमंत्रित

उन्हें आकर्षित करने के लिये अनेक योजनाएं बनायी गयी हैं, जिसमें निवेशकों को सस्ती दर पर भूमि उपलब्ध कराना शमिल है। प्रदेश सरकार मेगा फूड पार्कों को विकसित कर लोगों को रोजगार उपलब्ध कराने के लिये कृत संकल्प है।

एक मेगा फूड पार्क को विकसित करने में लगभग रुपये 200 करोड़ का खर्च आता है, जिसमें रुपये 50 करोड़ भारत सरकार अनुदान देती है। मौर्य ने कहा कि फूड पार्क की स्थापना में स्थान के चुनाव पर विशेष ध्यान दिया जायेगा ताकि वहां परिवहन, मार्केटिंग और श्रमिकों की उपलब्धता रहे तथा प्रदेश में जिन फल और सब्जियों का उत्पादन हो रहा है वह बर्बाद न हो और किसानों को उनका उचित मूल्य मिल सके।

ताजा अपडेट के लिए हमारे फेसबुक पेज को लाइक करने के लिए यहां, ट्विटर हैंडल को फॉलो करने के लिए यहांक्लिक करें।

      

Next Story

More Stories


© 2019 All rights reserved.