कन्नौज: नकल करने में छात्राएं सबसे आगे

गाँव कनेक्शनगाँव कनेक्शन   22 April 2017 11:11 AM GMT

  • Whatsapp
  • Telegram
  • Linkedin
  • koo
  • Whatsapp
  • Telegram
  • Linkedin
  • koo
  • Whatsapp
  • Telegram
  • Linkedin
  • koo
कन्नौज: नकल करने में छात्राएं सबसे आगेबोर्ड की परीक्षाओं में लड़कियां नकल करने में अव्वल रहीं।

आभा, स्वयं कम्युनिटी जर्नलिस्ट

कन्नौज। माध्यमिक शिक्षा परिषद इलाहाबाद बोर्ड की परीक्षाओं में लड़कियां नकल करने में अव्वल रहीं। यह हम नहीं कह रहे, बल्कि डीआईओएस विभाग के आंकड़े बता रहे हैं। हाईस्कूल की अपेक्षा इंटरमीडिएट में नकलची ज्यादा हावी रहे।

इंटरमीडिएट की परीक्षा में 20 छात्राएं नकल करते हुए पकड़ी गईं, जबकि छात्रों की संख्या आठ पर ही सीमित हो गई। हाईस्कूल में पांच छात्राएं तो तीन छात्र नकल करते हुए पकड़े गए। 21 अप्रैल को उर्दू के पेपर के साथ बोर्ड परीक्षाएं समाप्त हो गईं।

देश-दुनिया से जुड़ी सभी बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करके इंस्टॉल करें गाँव कनेक्शन एप

करीब 8,500 छोड़ गए परीक्षा

इंटरमीडिएट में 23,000 से अधिक परीक्षार्थी पंजीकृत थे। परीक्षाओं के दौरान करीब 3,000 परीक्षार्थी परीक्षा में शामिल नहीं हुए। हाईस्कूल में 30,000 से अधिक पंजीकृत परीक्षार्थियों में से करीब 5,500 ने परीक्षा छोड़ दी।

डीआईओएस ने पकड़े 29 नकलची

बोर्ड परीक्षाओं में नकल पकड़ने के लिए चार उड़नदस्तों का गठन किया गया था। सबसे अधिक 29 नकलची डीआईओएस के नेतृत्व में गठित उड़नदस्ते ने पकड़े। दूसरा नंबर पांच नकलची पकड़ने पर डायट प्राचार्य का रहा। बीएसए सिर्फ एक ही नकलची पकड़ सके तो ड्योढ़ा स्कूल के प्रधानाचार्य विश्राम सिंह यादव ने एक भी नकल करने वाला नहीं पकड़ा।

ताजा अपडेट के लिए हमारे फेसबुक पेज को लाइक करने के लिए यहां, ट्विटर हैंडल को फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें।

    

Next Story

More Stories


© 2019 All rights reserved.