Gaon Connection Logo

गोरखपुरः आदित्यनाथ योगी ने गायों को चारा खिला कर की दूसरे दिन की शुरुआत, आज मठ में किया जाएगा भव्य जश्न का आयोजन

गोरखपुर

गोरखपुर। मुख्यमंत्री आदित्यनाथ योगी ने गोरखपुर में अपने दूसरे दिन की शुरुआत गायों को चारा खिलाकर की। आज गोरखपुर मठ में भव्य जश्न का आयोजन किया गया है, जिसमे गृहमंत्री राजनाथ मुख्य अतिथि होंगे। इससे पहले शनिवार को गोरखनाथ पहुंचने पर योगी आदित्यनाथ का भव्य स्वागत किया गया था।

उत्तर प्रदेश के मुख्‍यमंत्री का पद संभालने के बाद पहली बार आदित्‍यनाथ योगी शनिवार को गोरखपुर पहुंचे थे। लोगों को संबोधित करते हुए उन्‍होंने कहा, ”य‍ह नागरिक अभिनंदन मेरा नहीं बल्कि उत्तर प्रदेश की 22 करोड़ जनता का अभिनंदन है जिसने भारतीय जनता पार्टी और दुनिया के सबसे लोकप्रिय नेता इस देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आह्वान पर और बीजेपी के राष्‍ट्रीय अध्‍यक्ष अमित शाह की रणनीति के अंतरगत बीजेपी को यूपी में प्रचंड बहुमत दिया है, इसके लिए मैं यूपी की 22 करोड़ जनता का अभिनंनदन करता हूं।”

More Posts

अंधविश्वास के पीछे का विज्ञान बताते हैं ओडिशा के गुरु जी; राष्ट्रपति ने किया राष्ट्रीय शिक्षक पुरस्कार से सम्मानित

शिक्षक दिवस के मौके पर ओडिशा के संतोष कुमार को राष्ट्रपति ने सम्मानित किया है। इसके पीछे उनकी बरसों की...