गोरखपुर मेडिकल कालेज प्रकरण: आरोपी डॉक्टर ने किया आत्मसमर्पण 

  • Whatsapp
  • Telegram
  • Linkedin
  • koo
  • Whatsapp
  • Telegram
  • Linkedin
  • koo
  • Whatsapp
  • Telegram
  • Linkedin
  • koo
गोरखपुर मेडिकल कालेज प्रकरण: आरोपी डॉक्टर ने किया आत्मसमर्पण गोरखपुर हादसे में डॉक्टर ने किया आत्म समर्पण।

गोरखपुर (भाषा)। गोरखपुर मेडिकल कालेज में भर्ती बीमार बच्चों की पिछले महीने मौत के मामले के आरोपी डाॅक्टर सतीश ने आज एक स्थानीय अदालत में आत्मसमर्पण कर दिया।

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अनिरद्ध सिद्धार्थ पंकज ने बताया कि मेडिकल कालेज के बाल रोग विभाग में एनेस्थीसिया शाखा के पूर्व प्रमुख डाॅक्टर सतीश ने यहां स्थित भ्रष्टाचार निवारण अदालत में आत्मसमर्पण कर दिया है। उन्हें पूछताछ के लिये रिमांड पर लिया जाएगा।

मालूम हो कि गोरखपुर मेडिकल कालेज में पिछली 10-11 अगस्त को 30 मरीज बच्चों की संदिग्ध हालात में मौत हो गयी थी। मुख्य सचिव राजीव कुमार की अध्यक्षता में गठित समिति की जांच में मेडिकल कालेज के निलम्बित पूर्व प्राचार्य डाॅक्टर राजीव मिश्र और एनेस्थीसिया विभाग के प्रमुख डाॅक्टर सतीश समेत नौ लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया गया था।

सतीश के आत्मसमर्पण से पहले चार अभियुक्तों को पुलिस गिरफ्तार कर चुकी है।

ये भी पढ़ें:“बीआरडी मेडिकल काॅलेज घटना के जिम्मेदार के खिलाफ सरकार कड़ी कार्रवाई करेगी”

        

Next Story

More Stories


© 2019 All rights reserved.