अयोध्या में सिर्फ एक वोट से जीता निर्दलीय प्रत्याशी

Kushal MishraKushal Mishra   1 Dec 2017 5:46 PM GMT

  • Whatsapp
  • Telegram
  • Linkedin
  • koo
  • Whatsapp
  • Telegram
  • Linkedin
  • koo
  • Whatsapp
  • Telegram
  • Linkedin
  • koo
अयोध्या में सिर्फ एक वोट से जीता निर्दलीय प्रत्याशीफोटो साभार: इंटरनेट

लखनऊ। उत्तर प्रदेश में नगर निगम, नगर पालिका परिषद और नगर पंचायत चुनाव के नतीजे लगातार आ रहे हैं और अब तक भाजपा अपनी बढ़त बनाए हुए है। मगर पहली बार नगर निगम के दायरे में आए अयोध्या के एक वार्ड में काफी दिलचस्प मुकाबला देखने को मिला है, जहां एक निर्दलीय प्रत्याशी सिर्फ एक वोट से जीत गया।

अयोध्या का बृहस्पति कुंड वार्ड

अयोध्या के बृहस्पति कुंड वार्ड में काफी रोमांचक मुकाबला रहा, यहां से निर्दलीय उम्मीदवार हरिराम खजांची ने अपने निकटतम प्रतिद्वंदी निर्दलीय प्रत्याशी राजू को सिर्फ एक वोट से हरा दिया।

चुना गया भाजपा का मेयर

दूसरी ओर अयोध्या ने अपने पहले मेयर के रूप में भाजपा के ऋषिकेश उपाध्याय को चुना है। उपाध्याय की जीत इसलिये भी महत्वपूर्ण मानी जा रही है, क्योंकि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने उत्तर प्रदेश नगर निकाय चुनाव प्रचार अभियान की शुरुआत अयोध्या से ही की थी। अयोध्या में भाजपा के उपाध्याय ने समाजवादी पार्टी की उम्मीदवार गुलशन बिंदू को मात्र 3601 मतों से पराजित किया। उपाध्याय को 44 हजार 642 मत मिले, जबकि बिंदू को 41 हजार 41 मत मिले।

यह भी पढ़ें: सीएम योगी और डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य के क्षेत्र में जीते निर्दलीय उम्मीदवार

मथुरा: दोनों उम्मीदवारों को मिले बराबर वोट, फिर हुआ लकी ड्रॉ, जीत गईं भाजपा प्रत्याशी

उत्तर प्रदेश नगर निकाय चुनाव मतगणना में मेयर पद की 13 सीटों पर भाजपा और तीन सीटों पर बसपा आगे

                 

Next Story

More Stories


© 2019 All rights reserved.