स्वास्थ्य मंत्री ने दिखाई दरियादिली, घायल को पहुंचाया अस्पताल
गाँव कनेक्शन 5 Aug 2017 9:26 PM GMT

लखनऊ। प्रदेश के चिकित्सा एवं स्वास्थ्य मंत्री सिद्धार्थ नाथ सिंह ने बछरावां में एक सड़क दुर्घटना में गम्भीर रूप से घायल रंजीत को अपनी स्कोर्ट गाड़ी से उपचार के लिए नजदीकी सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र पहुंचाया।
स्वास्थ्य मंत्री शनिवार को सुल्तानपुर में आयोजित कार्यक्रम में भाग लेने जा रहे थे। बछरावां के पास उन्होंने मार्ग दुर्घटना होते हुए देखा। उन्होंने तुरंत अपनी गाड़ी रूकवाई और घायल व्यक्ति रंजीत जो बछरावां के ही रहने वाले हैं, उन्हें अपने सुरक्षा वाहन से सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र भेजा और रायबरेली जिले के मुख्य चिकित्सा अधिकारी को फोन कर उनका बेहतर इलाज कराने के निर्देश दिए। रंजीत की गम्भीर हालत देखते हुए उन्हें किंग जार्ज मेडिकल यूनिवर्सिटी लखनऊ रेफर कर दिया गया है।
ये भी पढ़ें- इस गाँव में पिछले तीन साल से डॅाक्टर के इंतजार में मरीज
Next Story
More Stories