Gaon Connection Logo

बागपत: लव जिहाद के आरोप में हिंदू युवा वाहिनी के कार्यकर्ताओं ने तीन युवकोंं को पीटा

love jihad

पंजाब से उत्तर प्रदेश के बागपत में आए तीन युवकों को हिंदू युवा वाहनी के कार्यकर्ताओं ने लव जिहाद के नाम पर जमकर पीटा मौके पर पहुंची पुलिस ने तीनों को वहां से निकाला। तीनों युवक तहसील कोर्ट में शादी करने आए थे।

जानकारी के मुताबिक पंजाब से एक युवक अपने भाइयों को लेकर पंजाब की ही युवती से कोर्ट मैरिज करने बागपत पहुंचा। इसकी भनक हिंदू युवा वाहिनी को लगी। युवा वाहिनी के कार्यकर्ता कचहरी परिसर में पहुंचे यहां एक वकील के चैम्बर में तीनों युवक बैठे थे। तभी कुछ हिंदू युवा वाहिनी के कार्यकर्ता उन युवकों के पास पहुंचे और बातों-बातों में उनसे वहां आने का कारण पूछा। युवकों से जब कार्यकर्ताओं को पता चला कि युवक दूसरे समुदाय के हैं और हिंदू युवती से विवाह करने के लिये आए हैं। इसके बाद कार्यकर्ताओं ने और साथियों को बुलाया और युवकों को पीटना शुरू कर दिया। देखते ही देखते कचहरी परिसर में भगदड़ मच गई।

ये भी पढ़ें- लव जिहाद को लेकर उदयपुर में धारा 144, इंटरनेट सेवाएं बंद

सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने युवकों को हिंदू युवा वाहिनी के कार्यकर्ताओं से छुड़वाकर जीप में बिठाया और सुरक्षा में थाने ले आई। युवती को भी थाने लाया गया। पुलिस ने बताया कि पूछताछ में पता चला है कि तीनों युवक एक युवती के साथ चार दिन पहले पंजाब से भागे थे। इस संबंध में बरनाला में एफआईआर भी दर्ज करवाई गई थी। पुलिस ने बताया कि उन्होंने बरनाला पुलिस को सूचना भेज दी है। कुछ ही देर में वहां से पुलिस यहां पहुंचेगी।

ये भी पढ़ें- केरल: लव जिहाद मामले में सुप्रीम कोर्ट में हदिया की पेशी आज

इधर हिंदू युवा वाहिनी के कार्यकर्ता थाने पहुंचे और जय श्रीराम के नारे लगाते हुए प्रदर्शन किया। वाहिनी के जिलामंत्री रूपक कुमार ने बताया कि यह लव जेहाद है। वह इस मामले में एफआईआर भी दर्ज करवाएंगे। हिंदू युवा वाहिनी के जिला उपाध्यक्ष कुलदीप ठाकुर का कहना है कि यह मामला लव जेहाद और धर्म परिवर्तन से जुड़ा है। इतना ही नहीं उन्होंने इस मामले के तार कश्मीर से जुड़े होने की बात भी कही है।

ताजा अपडेट के लिए हमारे फेसबुक पेज को लाइक करने के लिए यहां, ट्विटर हैंडल को फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें।

संबंधित खबरें- तीन तलाक, लव जिहाद और पलायन आज भी उत्तर प्रदेश में मुद्दे : योगी आदित्यनाथ

More Posts

मोटे अनाज की MSP पर खरीद के लिए यूपी में रजिस्ट्रेशन शुरू हो गया है, जानिए क्या है इसका तरीका?  

उत्तर प्रदेश सरकार ने मोटे अनाजों की खरीद के लिए रजिस्ट्रेशन शुरू कर दिया है। जो किसान भाई बहन मिलेट्स(श्री...

यूपी में दस कीटनाशकों के इस्तेमाल पर लगाई रोक; कहीं आप भी तो नहीं करते हैं इनका इस्तेमाल

बासमती चावल के निर्यात को बढ़ावा देने और इसे अंतरराष्ट्रीय मानकों के अनुरूप बनाने के लिए उत्तर प्रदेश सरकार ने...

मलेशिया में प्रवासी भारतीय सम्मेलन में किसानों की भागीदारी का क्या मायने हैं?  

प्रवासी भारतीयों के संगठन ‘गोपियो’ (ग्लोबल आर्गेनाइजेशन ऑफ़ पीपल ऑफ़ इंडियन ओरिजिन) के मंच पर जहाँ देश के आर्थिक विकास...