पंजाब से उत्तर प्रदेश के बागपत में आए तीन युवकों को हिंदू युवा वाहनी के कार्यकर्ताओं ने लव जिहाद के नाम पर जमकर पीटा मौके पर पहुंची पुलिस ने तीनों को वहां से निकाला। तीनों युवक तहसील कोर्ट में शादी करने आए थे।
जानकारी के मुताबिक पंजाब से एक युवक अपने भाइयों को लेकर पंजाब की ही युवती से कोर्ट मैरिज करने बागपत पहुंचा। इसकी भनक हिंदू युवा वाहिनी को लगी। युवा वाहिनी के कार्यकर्ता कचहरी परिसर में पहुंचे यहां एक वकील के चैम्बर में तीनों युवक बैठे थे। तभी कुछ हिंदू युवा वाहिनी के कार्यकर्ता उन युवकों के पास पहुंचे और बातों-बातों में उनसे वहां आने का कारण पूछा। युवकों से जब कार्यकर्ताओं को पता चला कि युवक दूसरे समुदाय के हैं और हिंदू युवती से विवाह करने के लिये आए हैं। इसके बाद कार्यकर्ताओं ने और साथियों को बुलाया और युवकों को पीटना शुरू कर दिया। देखते ही देखते कचहरी परिसर में भगदड़ मच गई।
ये भी पढ़ें- लव जिहाद को लेकर उदयपुर में धारा 144, इंटरनेट सेवाएं बंद
Hindu Yuva Vahini workers thrash man in Baghpat court premises alleging 'love jihad' pic.twitter.com/siDUNxVcsq
— ANI UP (@ANINewsUP) January 14, 2018
सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने युवकों को हिंदू युवा वाहिनी के कार्यकर्ताओं से छुड़वाकर जीप में बिठाया और सुरक्षा में थाने ले आई। युवती को भी थाने लाया गया। पुलिस ने बताया कि पूछताछ में पता चला है कि तीनों युवक एक युवती के साथ चार दिन पहले पंजाब से भागे थे। इस संबंध में बरनाला में एफआईआर भी दर्ज करवाई गई थी। पुलिस ने बताया कि उन्होंने बरनाला पुलिस को सूचना भेज दी है। कुछ ही देर में वहां से पुलिस यहां पहुंचेगी।
ये भी पढ़ें- केरल: लव जिहाद मामले में सुप्रीम कोर्ट में हदिया की पेशी आज
इधर हिंदू युवा वाहिनी के कार्यकर्ता थाने पहुंचे और जय श्रीराम के नारे लगाते हुए प्रदर्शन किया। वाहिनी के जिलामंत्री रूपक कुमार ने बताया कि यह लव जेहाद है। वह इस मामले में एफआईआर भी दर्ज करवाएंगे। हिंदू युवा वाहिनी के जिला उपाध्यक्ष कुलदीप ठाकुर का कहना है कि यह मामला लव जेहाद और धर्म परिवर्तन से जुड़ा है। इतना ही नहीं उन्होंने इस मामले के तार कश्मीर से जुड़े होने की बात भी कही है।
ताजा अपडेट के लिए हमारे फेसबुक पेज को लाइक करने के लिए यहां, ट्विटर हैंडल को फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें।