‘देशवासी लखनऊ की ‘पहले आप’ की तहजीब अपना लें तो कई समस्याएं पैदा ही नहीं होंगी’ 

  • Whatsapp
  • Telegram
  • Linkedin
  • koo
  • Whatsapp
  • Telegram
  • Linkedin
  • koo
  • Whatsapp
  • Telegram
  • Linkedin
  • koo
‘देशवासी लखनऊ की ‘पहले आप’ की तहजीब अपना लें तो कई समस्याएं पैदा ही नहीं होंगी’ राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद। 

लखनऊ। “अगर सभी देशवासी, लखनऊ के लोगों की ‘पहले आप’ वाली तहजीब अपना लें, तो बहुत सी आपसी व्यवहार की समस्याएं शायद पैदा ही नहीं होंगी, और लोग अधिक खुश रहेंगे। यह अधीर या आक्रामक होने के बजाय धैर्यवान और संवेदनशील होने की तहजीब है।“ यह विचार राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने शुक्रवार को लखनऊ में बाबा भीमराव अंबेडकर विश्वविद्यालय के दीक्षांत समारोह के दौरान हजारों छात्र-छात्राओं के समक्ष रखे।

लखनऊ की तहजीब की अपनी अलग पहचान

राष्ट्रपति ने अपने संबोधन में आगे कहा, “हमारे देश में लखनऊ की तहजीब की अपनी एक अलग पहचान है। यहां के शिष्टाचार में सबको ‘आप’ कहकर संबोधित किया जाता है। इसके पीछे केवल औपचारिकता ही नहीं है, बल्कि यह दूसरे को आदर देने की भावना का परिचायक है। इसी तरह लखनऊ के लोगों में दूसरे को तरजीह देते हुए ‘पहले आप’ कहने की परंपरा रही है। कभी-कभी इसका परिहास भी होता है, लेकिन इसके पीछे भी केवल नफासत ही नहीं, बल्कि धीरज रखने और दूसरे को प्राथमिकता देने की भावना होती है।“

बाबा साहब संविधान सभा में अनेक उच्च-कोटि के विद्वान रहे

इस दौरान राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने बाबा साहब अंबेडकर, बोधानंद जी और अटल बिहारी बाजपेयी की लखनऊ से जुड़ी अपनी कई पुरानी यादों को ताजा किया। राष्ट्रपति ने कहा, “डॉक्टर अंबेडकर बहुत कम समय में ही गंभीर और जटिल विषयों पर अपनी थीसिस पूरी कर लिया करते थे, और उनके शोध में गहराई होती थी। जैसा कि बहुत से लोग जानते होंगे, भारत की संविधान सभा में अनेक उच्च-कोटि के विद्वान मौजूद थे। ऐसे विद्वानों से भरी हुई सभा में भी बाबासाहेब की चर्चा सबसे अधिक विद्वान सदस्य के रूप में होती थी। शायद इसीलिए उन्हे संविधान सभा की ‘ड्राफ्टिंग कमेटी’ का अध्यक्ष चुना गया था। बाबासाहब जैसी विलक्षण प्रतिभा से जुड़े विश्वविद्यालय के हर छात्र और छात्रा में शिक्षा और नैतिकता के प्रति गहरी निष्ठा होनी चाहिए।“

भारत की बेटियों पर गर्व

अपने संबोधन में राष्ट्रपति ने आगे कहा, “इस विश्वविद्यालय में, केवल 13 वर्ष की उम्र में पीएचडी कर रही सुषमा वर्मा, और अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर पुरस्कार पाने वाली नीलू शर्मा के रूप में दो नए उदाहरण मेरी असाधारण बेटियों की सूची में जुड़ गए हैं। मुझे भारत की इन बेटियों पर गर्व है।“ उन्होंने आगे कहा, “बेटियों को आगे बढ़ाने के लिए विशेष अवसर प्रदान करने के लिए मैं इस विश्वविद्यालय की सराहना करता हूं। बाबासाहेब भी जीवन के प्रत्येक क्षेत्र में महिलाओं और पुरुषों की समानता के पक्षधर थे। मेरा मानना है कि हम अपनी बेटियों के लिए शिक्षा के जितने अधिक अवसर उपलब्ध कराएंगे उतनी ही तेजी से हमारे देश का विकास होगा।“

यह भी पढ़ें: ट्रिपल तलाक़ बिल को मोदी कैबिनेट की मंजूरी, जानिए क्या है इसमें ख़ास

यूपी विधानसभा: योगी ने सपा पर साधा निशाना, कहा किसानों को 6 रुपए की बिजली 1.10 रुपए में दे रहें

अब मेरी भूमिका रिटायर होने की : सोनिया गांधी

          

Next Story

More Stories


© 2019 All rights reserved.