आईआईटी कानपुर ने सत्र 2018-19 के लिए फीस का निर्धारण कर लिया है। बीटेक (बैचलर ऑफ टेक्नोलॉजी) और बीएस (बैचलर ऑफ साइंस) में एडमिशन लेने वाले वे छात्र, जिनके परिवार की सालाना आय एक लाख रुपये तक है, उन्हें ट्यूशन फीस नहीं देनी होगी।
वहीं जिन छात्रों के परिवार की सालाना आय पांच लाख रुपये तक है, उनसे 33,333 रुपये ट्यूशन फीस ली जाएगी। इसके अलावा सालाना छह लाख रुपये तक की आय वाले एससी/एसटी छात्रों से हॉस्टल फीस भी नहीं ली जाएगी।
आईआईटी की एक सेमेस्टर की ट्यूशन फीस एक लाख रुपये है और हॉस्टल फीस 12475 रुपये है। वहीं बीटेक और बीएस के छात्रों के लिए मेस चार्ज 300 रुपये बढ़ाकर 11200 रुपये कर दिया गया है।
इंस्टीट्यूट प्रशासन ने सत्र 2018-19 का वार्षिक कैलेंडर भी जारी कर दिया है। इसके मुताबिक इस बार एमटेक, बीटेक, बीएस के नए छात्रों का रजिस्ट्रेशन 27 जुलाई से संस्थान में होगा। 30 जुलाई तक प्रक्रिया पूरी करने के बाद इसी दिन ओरिएंटेशन प्रोग्राम शुरू होगा। पुराने छात्रों के रजिस्ट्रेशन 25 व 26 जुलाई को होंगे। लेट रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया छह अगस्त तक चलेगी। मिड सेमेस्टर एग्जाम 17 से 23 सितंबर तक कराने की तैयारी है।
ये है सेमेस्टर फीस का चार्ट
- ट्यूशन 100000
- एग्जामिनेशन 300
- रजिस्ट्रेशन 300
- जिमखाना (वार्षिक) 350
- मेडिकल (वार्षिक) 50
- अन्य सुविधाएं 300
- लेबोरेट्री 300
- स्टूडेंट्स फंड 100
- पर्सनल एक्सीडेंट इंश्योरेंस (वार्षिक) 242
- मेंबरशिप फॉर एसएचएमसी 100
कुल 102192.00
यहां भी देना होगा शुल्क
डमिशन फीस, ग्रेड कार्ड, प्रोविजनल सर्टिफिकेट, मेडिकल एग्जामिनेशन, स्टूडेंट वेलफेयर फंड, मॉडर्नराइजेशन, हॉस्टल एडमिशन, एलुमनी सब्सक्रिप्शन, पब्लिकेशन, कॅरियर डेवलपमेंट प्रोग्राम के लिए 2950 रुपये देने होंगे। इसके अलावा सात हजार रुपये कॉशन मनी के तौर पर देने होंगे। 12475 रुपये हॉस्टल रेंट देना होगा। इसके अलावा विभिन्न सुविधाओं के लिए 150 रुपये फीस के साथ ही जमा करने होंगे।
(एजेंसी)