अलीगढ़ (उत्तर प्रदेश)। उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ जिले के लोधा थाना इलाके में देसी शराब पीने से 11 लोगों की मौत हो गई। जबकि कई लोग बीमार हैं। हादसे के बाद 3 गांवों कोहराम मचा है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मामले में संज्ञान लेते हुए सख्त कार्रवाई के निर्देश दिए हैं।
लखनऊ से करीब 415 किलोमीटर दूर अलीगढ़ जिले के शुक्रवार को एक के बाद एक कई मौतों हों गई। जबकि कई लोगों का इलाज जारी है। डीएम और एसपी से लेकर एडीजी और दूसरे अधिकारी मौके पर डेरा जमाए हुए हैं। अलीगढ़ के जिलाधिकारी चंद्रभूषण सिंह ने बताया, अब तक 11 लोगों की मौत हुई। शराब की 3 दुकानों को सील करके आबकारी को जांच के लिए निर्देश दिए गए हैं। प्रथमा दृष्टया इन दुकानों के सेल्समैन और मालिक दोषी हैं। न्यायिक जांच के आदेश दिए गए हैं। 15 दिन में रिपोर्ट मिली है। मामले की जांच जारी है, दोषियों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी।
अलीगढ़ के गांव करसुआ और अंडला में शराब से हुई मौत के मामले में मजिस्ट्रेटी जांच के आदेश दिए गए हैं। एडीएम प्रशासन मजिस्ट्रेटी जांच करेंगें।
मा. मुख्यमंत्री जी के निर्देशों के क्रम में दोषियों को अधिकतम सजा दी जाएगी। पुलिस टीम भी जांच कर रही है। @UPGovt @ChiefSecyUP @homeupgov pic.twitter.com/djLobly5jd
— DM ALIGARH (@Dm_Aligarh) May 28, 2021
मीडिया से बात करते हुए एक मृतक राजेश की पत्नी विमलेश ने बताया, “उनके पति ने करसुआ स्थित सरकारी ठेके से शराब खरीदी थी, जिसे पीने के बाद उनकी मौत हो गई।” उन्होंने शराब में जहरीली चीज मिलाने के आरोप लगाए हैं।
शराब पीने से मौतें और बीमारी थाना लोधा क्षेत्र के करसुआ, निमाना, हैवतपुर, अंडला गाँवों में हुई है। 11 में से 2 लोगों की मौत इलाज के दौरान हुई है। मरने वालों में 2 ड्राइवर और दो लोग बिहार के शामिल हैं। मौतों के बाद नाराज लोगों ठेके के बाहर हंगामा किया।
अलीगढ़ के आबकारी अधिकारी धीरज शर्मा ने मीडिया से कहा कि “दुकान (ठेके) की सैंपलिंग करके सील कर दिया गया है। कई पौव्वे मिले हैं। शराब जहरीली थी या नहीं ये जांच में मिला है। मृतकों के घरों से मिले सैंपल को भी जांच के लिए भेजा गया है। अगर सैंपल फेल होते हैं तो आईपीसी की धारा 60 ए के तहत कठोरतम कार्रवाई की जाएगी।”
ये भी पढ़ें- कच्ची शराब की सच्ची कहानी…जानिए कैसी बनती है जहरीली शराब?
करसुआ गांव के निवासी अमित कुमार ने बताया कि गांव के पास ही सरकारी देसी शराब का ठेका बना हुआ है। यहां इंडियन गैस प्लांट पर काम करने वाले आसपास के हैवतपुर, निमानी,अंडला, गांव के लोगों ने शराब के ठेके से शराब खरीदी गई थी। थोड़ी मात्रा में शराब पीने के बाद लोगों को उल्टी दस्त के साथ लोग अंधे होने लगे और तबीयत बिगड़ने लगी थी, कई लोगों की मौत हो गई जबकि कुछ लोगों को दिखाई पड़ना बंद हो गया।”
जिला प्रशासन के मुताबिक मृतकों में दो लोग बिहार के रहने वाले है। इन सभी लोगों ने रात को करसुआ ठेके से शराब ली थी, जिसे पीने के बाद तबीयत बिगड़ी।
वहीं मौके पर पहुंचे डीआईजी अलीगढ़ रेंज दीपक कुमार (आईएएस) ने भी प्रभावित गांवों का दौरा किया। उन्होंने दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई के लिए अधिनस्थ अधिकारियों को निर्देश दिए हैं।
.@aligarhpolice के थाना लोधा क्षेत्र में शराब के सेवन से हुई घटना में आबकारी विभाग के साथ संयुक्त रूप से साक्ष्य संकलन व घटना के स्रोत की जानकारी कर दोषियों के विरुद्ध सख्त विधिक कार्यवाही तथा लापरवाह कर्मियों का उत्तरदायित्व सुनिश्चित करें।@adgzoneagra@igrangealigarh
— UP POLICE (@Uppolice) May 28, 2021
देसी या कच्ची शराब जहरीली कैसे हो जाती है
गांव कनेक्शन ने कुछ साल पहले इस संबंध में बाकायदा कई खबरें की थी, और जागरुकता को लेकर मुहिम भी शुरु की थी। देसी शराब लाइसेंस वाली सरकारी दुकानों पर बिकती है लेकिन कई बार इसमें स्थानीय दुकानदार या शराब माफिया ज्यादा नशा के लिए मिलावट करते हैं। जिसके बाद ये जहरीली हो जाती है। उस समय राजकीय मेडिकल कॉलेज बांदा के फॉरेंसिक एक्सपर्ट प्रो. मुकेश यााद दव ने गाँव कनेक्शन को फोन पर बताया था कि ” कच्ची शराब को बनाने के लिए ऑक्सीटोसिन, नौसादर और यूरिया मिलाते हैं। जहरीली शराब मिथाइल एल्कोहल कहलाती है। कोई भी एल्कोहल शरीर के अंदर जाने पर लीवर के माध्यम से एल्डिहाइड में बदल जाती है। लेकिन मिथाइल एल्कोहल फॉर्मेल्डाइड नामक के ज़हर में बदल जाता है। ये जहर सबसे पहले आंखों पर असर डालता है। इसके बाद लीवर को प्रभावित करता है। अगर शराब में मिथाइल की मात्रा ज्यादा है तो लीवर काम करना बंद कर देता है और व्यक्ति की मौत हो जाती है।
वे आगे कहते हैं “ग्रामीण क्षेत्रों में जिस पेय पदार्थ को देसी दारू के नाम पर बेचा जाता है उसे एथेनॉल भी कहते हैं। ये गन्ने के रस, ग्लूकोज़, शोरा, महुए का फूल, आलू, चावल, जौ, मकई जैसे किसी स्टार्च वाली चीज़ को सड़ा कर तैयार किया जाता है। थोड़े पैसे की लालच में इस एथेनॉल को और नशीला बनाने के लिए इसमें मेथनॉल और स्प्रीट मिलाते हैं। इन चीजों के मिलने से फॉर्मिक एसिड बनती है जो मानव शरीर के लिए बहुत खतरनाक होती है। जो जहर की तरह काम करती है।”
इनपुट- अजय कुमार, अलीगढ़