कश्मीर में हालात सुधारने के लिए सेना को मिलनी चाहिए पूरी छूट: मुलायम सिंह यादव
गाँव कनेक्शन 26 Jun 2017 7:02 PM GMT

लखनऊ। समाजवादी पार्टी के संस्थापक मुलायम सिंह यादव ने कहा कि कश्मीर में बिगड़ते हालातों को देखते हुए सेना को पूरी कमान मिलनी चाहिए। लखनऊ की ऐशबाग ईदगाह में अपने बेटे अखिलेश यादव के जाने के बाद मुलायम ने प्रेस कांफ्रेंस में यह बात कही।
मुलायम ने कहा, सेना को कश्मीर में शांति बनाए रखने और अलगाववादियों से सख्ती से निपटने के लिए सेना को पूरी छूट मिलनी चाहिए।
सोमवार को ईद के दिन भी कश्मीर के अनंतनाग की जंगलातमंडी में लोगों ने सीआरपीएफ कैंप पर पत्थरबाजी की। जिसके बाद फोर्स ने उनपर आंसू गैस भी छोड़ी। पत्थरबाज वहां पर मूसा के समर्थन में नारेबाजी कर रहे थे।
ये भी पढ़ें: जम्मू-कश्मीर: ईद पर भी बाज नहीं आए पत्थरबाज, सीआपीएफ कैंप पर किया हमला
वहीं राष्ट्रपति चुनावों पर मुलायम सिंह ने कुछ भी बोलने से इनकार कर दिया। ईद के मौके पर मुलायम ईदगाह तब पहुंचे जब उनके बेटे अखिलेश यादव वहां से जा चुके थे। अखिलेश यादव द्वारा सपा की कमान छीने जाने के बाद से दोनों के बीच बातचीत बंद है।
More Stories