लखनऊ/बुंदेलखंड। बुंदेलखंड में औद्योगिक विकास के लिए राज्य सरकार उद्यमियों को रियायती दर पर जमीन उपलब्ध कराएगी। यह घोषणा प्रदेश के औद्योगिक विकास मंत्री सतीश महाना ने बुंदेलखंड चैम्बर्स ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री व टीम इनोवेशन के प्रतिनिधियों के साथ हुई एक बैठक में की।इनोवेशन टीम के निदेशक सचिन चतुवेर्दी ने सोमवार को बताया, औद्योगिक विकास मंत्री सतीश महाना ने लखनऊ के पिकप भवन के सभागार में बुंदेलखंड चैम्बर्स ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री और टीम इनोवेशन के प्रतिनिधियों के साथ हुई बैठक में कहा कि बुंदेलखंड में औद्योगिक विकास के लिए उद्यमियों को उद्योग लगाने का मौका देने के लिए एक आकर्षक नीति बनाई गई है। इससे बुंदेलखंड के पिछड़ेपन को दूर किया जाएगा। साथ ही उद्यमियों को पूरा सम्मान और सुरक्षा दी जाएगी।
बुंदेलखंड क्षेत्र में औद्योगिक विकास को प्रोत्साहन हेतु आज पिकप भवन में संबंधित अधिकारियों की समीक्षा बैठक आहूत की गई जिसमे बुंदेलखंड में औद्योगिक स्थापना, समन्वय तथा नीतिओ के क्रियान्वयन को प्रभावी रूप से सुनिश्चित किया गया। pic.twitter.com/Uloq8x6htb
— Satish Mahana (@Satishmahanaup) May 18, 2018